Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरSmall Businesses Credit Cards: छोटे कारोबारियों को मिलेगा 5 लाख रुपये लिमिट...

Small Businesses Credit Cards: छोटे कारोबारियों को मिलेगा 5 लाख रुपये लिमिट का क्रेडिट कार्ड, जानें ये कितने फायदे का सौदा

केंद्र सरकार छोटे कारोबारों के लिए 5 लाख रुपये तक के क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगी। जानिए आवेदन प्रक्रिया और लाभ।

मोदी सरकार देश के छोटे कारोबारियों और उद्यमियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करना है। इस बार सरकार ने छोटे कारोबारों के लिए एक नई पहल की घोषणा की है, जिसमें 5 लाख रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जाएगा।

बजट 2025 में क्रेडिट कार्ड का ऐलान

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट 2025 पेश किया। इस बजट में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई, जिसके तहत सूक्ष्म (micro) उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये तक के कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जाएंगे। यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड छोटे उद्योगों को दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि पहले वर्ष में ही 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए उद्यमियों को सरकार के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको msme.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और वहां Udyam Registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदनकर्ता को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे, जिसके बाद क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा।

अन्य खबरें