नेशनल ब्रेकिंग: दुनियाभर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने महिलाओं को बधाई दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
सोनाक्षी सिन्हा का तेलुगु डेब्यू ‘जटाधारा’
सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। महिला दिवस के अवसर पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस महिला दिवस पर जटाधारा में स्ट्रेंथ और पावर उभर रहा है। सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है।’
सोनाक्षी का दमदार अवतार
‘जटाधारा’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में सोनाक्षी का बिल्कुल नया और दमदार अवतार देखने को मिला। खुले बाल, लंबे नाखून, भारी गहने और चूड़ियों के साथ सोनाक्षी बेहद शक्तिशाली नजर आईं। उनके बोल्ड मेकअप, काजल से सजी आंखें और काली बिंदी ने उनके रहस्यमयी लुक को और भी प्रभावशाली बना दिया।
पति जहीर इकबाल और हुमा कुरैशी का रिएक्शन
सोनाक्षी के इस नए अवतार पर उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और उनकी बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने भी रिएक्ट किया। जहीर ने पोस्ट पर फायर इमोजी के जरिए अपने एक्साइटमेंट को दिखाया, वहीं हुमा ने सोनाक्षी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘फैबुलस’ कहा।
‘जटाधारा’ की शूटिंग हैदराबाद में शुरू
फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग 14 फरवरी को हैदराबाद में एक भव्य मुहूर्त समारोह के साथ शुरू हुई। इस इवेंट में साउथ इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए। इस फिल्म में सुधीर बाबू (Sudheer Babu) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसका निर्देशन वेंकट कल्याण (Venkat Kalyan) कर रहे हैं।
करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने भी दी शुभकामनाएं
महिला दिवस पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी अपने फैंस को विश किया। करीना ने आईफा अवॉर्ड्स के लिए रवाना होते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘सेल्फ लव, हैप्पी वुमन डे एंड हेलो आईफा।’ वहीं, कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हर दिन हैप्पी वुमन डे।’