Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, विदेश मंत्रालय ने की...

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, विदेश मंत्रालय ने की कार्रवाई की मांग

नेशनल ब्रेकिंग. भारत ने रविवार को कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने की घटना की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस हमले को ‘घृणित’ करार दिया और स्थानीय अधिकारियों से इस अपराध के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।

भारत ने तोड़फोड़ की घटना को नकारात्मक बताया

विदेश मंत्रालय ने इस हमले के बारे में जानकारी दी और कहा कि, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबरों का संज्ञान लिया है। हम इस प्रकार के घृणित कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने और पूजा स्थलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं।”

बीएपीएस मंदिर में तोड़फोड़, हिंदू समुदाय की एकजुटता

लॉस एंजिल्स में ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ के कुछ दिनों पहले ही यह घटना घटित हुई। बीएपीएस मंदिर ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी दी। ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने अपने पोस्ट में कहा कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया है और इस बार यह घटना कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुई। मंदिर ने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय इस नफरत के खिलाफ एकजुट है और हम कभी नफरत को पनपने नहीं देंगे।

हिंदू समुदाय ने नफरत के खिलाफ अपनी दृढ़ता जताई

हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ संगठन ने इस घटना की निंदा की और जांच की मांग की। संगठन ने कहा कि “क्या अब भी मीडिया और शिक्षाविद ये कहेंगे कि हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना है?”

अन्य खबरें