नेशनल ब्रेकिंग: मुंबई के नागपाड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर 12:29 बजे बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई।
कैसे हुई घटना?
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, मिंट रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित इस इमारत में श्रमिक पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से उनका दम घुटने लगा। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला।
4 को मृत घोषित, 1 अस्पताल में भर्ती
मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने घायलों को तुरंत जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। पांचवां व्यक्ति खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कर रही है जांच
मुंबई पुलिस के अनुसार, यह हादसा डिमटीमकर रोड पर मस्तान तालाब के पास स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुआ। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 11 से 11:30 के बीच हुई। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की भी पड़ताल की जा रही है।
सुरक्षा दिशानिर्देशों का हो रहा उल्लंघन?
पिछले साल अप्रैल में मुंबई में सीवर सफाई के दौरान 5 मजदूरों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन नियमों के तहत मशीनों द्वारा सफाई पर जोर दिया गया था। कर्मचारियों को सीमित जगहों में तभी प्रवेश करने की अनुमति थी, जब बेहद जरूरी हो।
क्या थे नए नियम?
सरकार ने निर्देश दिए थे कि सफाई से पहले स्थान की गहराई मापी जाए और जहरीली गैसों की मौजूदगी की जांच हो। मैकेनिकल वेंटिलेशन और ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात भी कही गई थी। बावजूद इसके, सुरक्षा नियमों की अनदेखी जारी है और मजदूरों की जान खतरे में है।