नेशनल ब्रेकिंग. दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब दिल्ली पुलिस महिला पुलिसकर्मियों को भी बीट ऑफिसर की ड्यूटी पर तैनात करेगी। अब तक बीट ऑफिसर के पद पर ज्यादातर पुरुष पुलिसकर्मी ही तैनात होते रहे हैं, लेकिन अब महिला पुलिसकर्मियों को भी यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका में बदलाव
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर, रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को अब पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ बीट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मी किसी से कम नहीं हैं। हमे विश्वास है कि महिला बीट ऑफिसर भी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से निभाएंगी।
बीट ऑफिसर की भूमिका और जिम्मेदारी
पुलिसिंग सिस्टम में थाना क्षेत्र को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाता है, और इस क्षेत्र की जिम्मेदारी एक पुलिसकर्मी की टीम को दी जाती है। टीम के प्रमुख को बीट ऑफिसर कहा जाता है। बीट ऑफिसर अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं और अपराधी घटनाओं की रोकथाम के लिए काम करते हैं।
बीट ऑफिसर का नागरिकों के साथ सीधा संपर्क होता है। वह नागरिकों के साथ तालमेल बनाए रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करते हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आला अधिकारियों को देना और स्ट्रीट क्राइम व ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की रोकथाम में बीट कांस्टेबल की अहम भूमिका होती है।