Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeगुड लाइफधूम्रपान करते हैं तो आज से ही छोड़ दीजिए, शरीर के सबसे...

धूम्रपान करते हैं तो आज से ही छोड़ दीजिए, शरीर के सबसे जरुरी अंगों हार्ट और फेफड़ों को पहुंचाता है भारी नुकसान

नेशनल ब्रेकिंग. धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है, जो कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है। रिसर्च के अनुसार, यह कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की समस्याएं, डायबिटीज और अन्य कई घातक बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। धूम्रपान करने वालों की औसत जीवन प्रत्याशा 10 साल तक कम हो सकती है।

कैंसर का सबसे बड़ा कारण

धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर का एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा, यह मुंह, गले, आंत, मूत्राशय, किडनी, अग्न्याशय और पेट के कैंसर का जोखिम भी बढ़ाता है। रिसर्च के मुताबिक, 80% फेफड़ों के कैंसर और उससे होने वाली मौतें धूम्रपान के कारण होती हैं।

दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा

धूम्रपान से दिल की नसों में प्लाक जमा होने लगता है, जिससे रक्त संचार बाधित हो जाता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, एथेरोस्क्लेरोसिस (धमनियों में रुकावट), हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। धूम्रपान रक्त के थक्के जमने की संभावना को भी बढ़ा सकता है, जिससे हृदय की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।

फेफड़ों की बीमारियों का मुख्य कारण

धूम्रपान क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) का मुख्य कारण है, जिसमें वातस्फीति और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस शामिल हैं। यह अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकता है और सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकता है।डायबिटीज और संक्रमण का खतरा
धूम्रपान करने वालों में टाइप-2 डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा, यह शरीर की इम्युनिटी को कमजोर करता है, जिससे संक्रमण, निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

अन्य खबरें