नेशनल ब्रेकिंग: बलूचिस्तान के बोलान जिले में पाकिस्तानी सेना और बलूच लड़ाकों के बीच भीषण संघर्ष जारी है। सेना ने दावा किया है कि अब तक 27 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया गया है, जबकि 214 बंधकों में से 155 यात्रियों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है। हालांकि, अब भी 59 बंधक बलूच लड़ाकों के कब्जे में हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है।
पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बलूच विद्रोही आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं और बंधकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।”
ट्रेन पर हमला कर यात्रियों को बनाया था बंधक
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार दोपहर जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया था। विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला करते हुए 30 सैनिकों को मारने का दावा किया, हालांकि, सेना ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
BLA ने जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं और अलगाववादियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की, साथ ही पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों द्वारा ट्रेन अपहरण के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 150 से अधिक बंधकों को बचाया। pic.twitter.com/Ih91rtuLb2
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 12, 2025
अब तक की बड़ी घटनाएं
- BLA ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया।
- विद्रोहियों ने दावा किया कि इस हमले में 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया, लेकिन सेना ने इसे स्वीकार नहीं किया।
- पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हमला कर 27 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाया।
- अब भी 59 लोग बंधक हैं और विद्रोही आत्मघाती हमलावरों के जरिए सेना के लिए चुनौती बने हुए हैं।
- पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा- “हम निर्दोष नागरिकों पर हमला करने वाले आतंकियों से कोई समझौता नहीं करेंगे।”
अब क्या होगा?
सेना का कहना है कि विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी बंधकों को छुड़ा नहीं लिया जाता। लेकिन, आत्मघाती जैकेट पहने लड़ाकों और बंधकों को ढाल की तरह इस्तेमाल करने की वजह से ऑपरेशन में देरी हो रही है।
BLA के इस हमले ने एक बार फिर बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार की पकड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बलूच अलगाववादी लंबे समय से पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं, और इस हमले ने इस संघर्ष को और तेज कर दिया है।

- बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया।
- पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और हेलिकॉप्टर से हमला कर 27 बलूच लड़ाकों को मार गिराया और 155 यात्रियों को रिहा कराया।
- अब भी 59 बंधक विद्रोहियों के कब्जे में हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए ऑपरेशन जारी है।
- BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया, हालांकि सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की।
- पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि आतंकियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।