नेशनल ब्रेकिंग: ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि शुभमन गिल अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की रैंकिंग में भी बड़ा उछाल आया है।
रोहित शर्मा ने कोहली और क्लासेन को पछाड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में दो पायदान का फायदा हुआ। बुधवार को जारी रैंकिंग में उन्होंने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। रोहित की रेटिंग अब 756 हो गई है, जबकि विराट 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के बाबर आजम 770 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ और वे 721 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
कुलदीप यादव टॉप-3 तो जडेजा टॉप-10 में
बॉलर्स की रैंकिंग में भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी रेटिंग अब 650 हो गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान और ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को भी छह स्थान का फायदा हुआ, जिससे वे दूसरे पायदान पर पहुंच गए।
रवींद्र जडेजा की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। वे 13वें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनकी रेटिंग 616 हो गई है।
India’s talismanic batter Shubman Gill wins third ICC Men’s Player of the Month for batting exploits during February 👏
— ICC (@ICC) March 12, 2025
More 👉 https://t.co/CfNvJFOe5e pic.twitter.com/40Ek0biD51
टॉप-10 बल्लेबाजों में चार भारतीय खिलाड़ी
वर्तमान वनडे रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं:
- शुभमन गिल (नंबर-1, 824 पॉइंट्स)
- रोहित शर्मा (नंबर-3, 756 पॉइंट्स)
- विराट कोहली (नंबर-5, 735 पॉइंट्स)
- श्रेयस अय्यर (नंबर-8, 705 पॉइंट्स)
इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और अब वे 14वें स्थान पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में ब्रेसवेल और रचिन को फायदा
ऑलराउंडर्स की सूची में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को 7 स्थान का फायदा हुआ, जिससे वे 14वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, रचिन रवींद्र को 8 स्थान का फायदा मिला और वे 16वें से 8वें स्थान पर आ गए।
भारत के रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वे 9वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए। उनकी रेटिंग अब 220 है।
राशिद खान और केशव महाराज को नुकसान
अफगानिस्तान के राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को बॉलर्स रैंकिंग में दो-दो पायदान का नुकसान हुआ। अब केशव महाराज चौथे स्थान पर और राशिद खान सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

- रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में 76 रन की पारी के बाद, रोहित शर्मा ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
- शुभमन गिल टॉप पर बरकरार – भारतीय उप कप्तान शुभमन गिल अपनी 826 रेटिंग के साथ वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं।
- कुलदीप यादव को बॉलिंग रैंकिंग में बढ़त – कुलदीप यादव को 3 स्थान का फायदा हुआ, जिससे वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
- रवींद्र जडेजा की टॉप-10 में एंट्री – ऑलराउंडर जडेजा ने तीन पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर जगह बनाई।
- बाबर आजम अब भी टॉप-2 में – पाकिस्तान के बाबर आजम 770 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।