Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeबाजारLG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ IPO जल्द, SEBI से मिली मंजूरी,...

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ IPO जल्द, SEBI से मिली मंजूरी, भारत के टॉप-5 बड़े इश्यू में शामिल

नेशनल ब्रेकिंग.  दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने जा रही है। भारतीय शेयर बाजार नियामक SEBI ने LG के ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी का पब्लिक इश्यू लॉन्च करने का रास्ता साफ हो गया है।

15,000 करोड़ रुपये का IPO, कंपनी को नहीं होगी सीधी इनकम

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO 15,000 करोड़ रुपये का होगा। यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। OFS होने के कारण इस इश्यू से कंपनी को कोई डायरेक्ट इनकम नहीं होगी। इससे पहले कंपनी ने 19 दिसंबर को SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था।

भारत के अब तक के टॉप-5 बड़े IPO में शामिल होगा

इस इश्यू के साथ LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में शामिल हो जाएगा। DRHP में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को लीड मैनेजर के रूप में शामिल किया गया है।

13 बिलियन डॉलर तक हो सकती है LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की वैल्यूएशन

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपये) का होगा। जब इसके शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, तब कंपनी की संभावित वैल्यूएशन करीब 13 बिलियन डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपये) हो सकती है।

2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू टारगेट

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने यह IPO एक स्ट्रैटेजिक प्लानिंग के तहत लाने का फैसला किया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर (6.35 लाख करोड़ रुपये) के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू को हासिल करना है। यह IPO, कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को मजबूती देने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी के CEO विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में इस लक्ष्य की जानकारी दी थी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • LG Electronics India जल्द ₹15,000 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी, जिसे SEBI की मंजूरी मिल चुकी है।
  • यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 10.18 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।
  • IPO लिस्टिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 13 बिलियन डॉलर (₹1.10 लाख करोड़) तक हो सकती है।
  • प्रमुख बुक-रनिंग लीड मैनेजरों में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप शामिल हैं।
  • कंपनी का लक्ष्य 2030 तक ₹6.35 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल करना है, जिससे उसका कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस मजबूत होगा।
अन्य खबरें