Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeस्पोर्ट्सयुजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलेंगे, नॉर्थम्पटनशायर ने...

युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलेंगे, नॉर्थम्पटनशायर ने की अनुबंध की पुष्टि

नेशनल ब्रेकिंग: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। नॉर्थम्पटनशायर ने पुष्टि की है कि चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लिश क्लब ने गुरुवार, 13 मार्च 2025 को एक पोस्ट के जरिए इस खबर की जानकारी दी। चहल 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं।

पिछले सीजन में चहल ने लिए थे 19 विकेट

युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशायर के लिए पहले भी खेल चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने टीम को चौथे स्थान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। चार मैचों में उन्होंने 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 99 रन देकर 9 विकेट लेना रहा था।

टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे हैं चहल

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने जनवरी 2023 में आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी20 मैच खेला था।

हालांकि, आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए 18 करोड़ में खरीदा। अब तक खेले 72 वनडे में चहल ने 5.27 की इकॉनमी से 121 विकेट लिए हैं, जबकि 80 टी20 मुकाबलों में 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

नॉर्थम्पटनशायर के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं चहल

नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर युजवेंद्र चहल काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “पिछले सीजन में मैंने यहां अपने समय का पूरा आनंद लिया था। वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।”

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे।
  2. नॉर्थम्पटनशायर ने 13 मार्च 2025 को इस अनुबंध की आधिकारिक पुष्टि की।
  3. चहल 22 जून 2025 को मिडलसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं।
  4. पिछले सीजन में चहल ने 21.10 की औसत से 19 विकेट लेकर टीम को चौथे स्थान तक पहुंचाने में मदद की थी।
  5. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीदा, जहां उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी।
अन्य खबरें