भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स चार दिन बाद, यानी 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौटेंगी। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को एलन मस्क की स्पेस एजेंसी SpaceX का फाल्कन 9 रॉकेट भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे लॉन्च हुआ।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इसे फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। इस मिशन को क्रू-10 नाम दिया गया है, जिसमें चार सदस्यीय टीम ISS के लिए रवाना हुई।
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने से ISS पर फंसे
NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले नौ महीने से ISS पर फंसे हैं। दरअसल, उनका स्पेसक्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर तकनीकी खराबी के कारण उन्हें वापस लाने में विफल रहा। उनकी 8 दिन की निर्धारित यात्रा 9 महीने लंबी हो गई, क्योंकि स्टारलाइनर में कई दिक्कतें आ गई थीं। हालांकि, स्पेसक्राफ्ट बाद में खाली लौट आया, लेकिन सुनीता और विलमोर अंतरिक्ष में ही रह गए।
क्रू-10 टीम करेगी क्रू-9 को रिप्लेस
अब क्रू-10 मिशन की नई टीम ISS पहुंचेगी और सुनीता, विलमोर समेत क्रू-9 के दो अन्य सदस्यों को बदल देगी। नई टीम में NASA की ऐनी मैकक्लेन और निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं। यह चारों अंतरिक्ष यात्री 15 मार्च को ISS पहुंचेंगे और कुछ दिनों तक एडजस्टमेंट के बाद मिशन का संचालन संभालेंगे।
बोइंग के स्टारलाइनर की तकनीकी गड़बड़ी ने बढ़ाई परेशानी
- लॉन्च में कई बार देरी हुई और जब यह सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ, तब भी इसमें दिक्कतें बनी रहीं।
- स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक हुआ, जिससे इसके थ्रस्टर्स ने काम करना बंद कर दिया।
- कुछ प्रॉपेलेंट वॉल्व भी पूरी तरह बंद नहीं हुए, जिससे वापसी मुश्किल हो गई।
- NASA और ह्यूस्टन मिशन टीम इसे ठीक नहीं कर पाई, जिससे सुनीता और विलमोर अंतरिक्ष में ही रह गए।
मस्क की SpaceX के पास बचाव की जिम्मेदारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SpaceX के CEO एलन मस्क से सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी को वापस लाने के लिए कहा था। जनवरी में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैंने मस्क से कहा कि इन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने का काम करें। बाइडेन प्रशासन ने इन्हें अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया— हम ऐसा ही करेंगे। यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने इन्हें इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है।
NASA और SpaceX मिशन पर फोकस
अब SpaceX की Crew-10 टीम के ISS पहुंचने के बाद, 19 मार्च को क्रू-9 टीम की वापसी होगी। सुनीता और उनके साथियों के लिए यह 9 महीने की लंबी यात्रा का अंत होगा। NASA और SpaceX इस मिशन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि वापसी पूरी तरह सुरक्षित हो।