Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानभैंस के हमले से घायल हुआ पैंथर! वन विभाग की टीम ने...

भैंस के हमले से घायल हुआ पैंथर! वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, उदयपुर में चल रहा इलाज

नेशनल ब्रेकिंग: राजस्थान के राजसमंद जिले के साकरोदा पंचायत के तारोट गांव में एक खेत में शनिवार को एक पैंथर गंभीर रूप से घायल मिला। ग्रामीणों के अनुसार, पैंथर ने भैंस के बछड़े पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भैंस ने बचाव करते हुए उसे सींग मार दिया। इस हमले में पैंथर का एक पैर फैक्चर हो गया और सिर पर गहरी चोट आई।

भैंस के बचाव में पलटा हमला, पैंथर गंभीर घायल

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू कर उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क भिजवा दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा ने बताया कि पैंथर की चोटें गंभीर हैं और पशु चिकित्सकों की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हमला भैंस ने किया या किसी अन्य कारण से वह घायल हुआ।

वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

पैंथर के घायल होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को दूर किया और पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया। इसके बाद उसे पिंजरे में रखकर पहले राजसमंद के पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

सिर और पैर में गंभीर चोटें होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच की और स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।

घायल पैंथर को देखने उमड़ी भीड़

घायल पैंथर की दहाड़ सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। पैंथर के आसपास बड़ी संख्या में मवेशी भी जमा हो गए थे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, वे पैंथर को देखने के लिए जुटने लगे। लोगों ने पैंथर की तस्वीरें और सेल्फी लेना शुरू कर दिया, जिससे वह और अधिक घबरा गया। वन विभाग की टीम ने भीड़ को नियंत्रित कर पैंथर को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई।

डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घायल पैंथर का बायोलॉजिकल पार्क में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैंथर वास्तव में भैंस के हमले से घायल हुआ या किसी अन्य कारण से चोटिल हुआ। पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. पैंथर घायल: राजसमंद जिले के तारोट गांव में एक भैंस के हमले से पैंथर गंभीर रूप से घायल हुआ।
  2. रेस्क्यू ऑपरेशन: वन विभाग की टीम ने पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क भेजा।
  3. इलाज जारी: पशु चिकित्सकों की निगरानी में पैंथर का सिर और पैर की चोटों का इलाज चल रहा है।
  4. ग्रामीणों की भीड़: घायल पैंथर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जिसे नियंत्रित करना पड़ा।
  5. रिपोर्ट का इंतजार: वन विभाग ने हमले के कारणों की जांच शुरू की, पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
अन्य खबरें