नेशनल ब्रेकिंग: तीन महीने से इलाज के लिए जेल से बाहर आया आसाराम शनिवार को जोधपुर लौटा। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में अनुयायियों की मौजूदगी रही, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते आसाराम ने मीडिया से बात नहीं की।
जोधपुर एयरपोर्ट पर आसाराम की वापसी
शनिवार को आसाराम, जो कि पिछले तीन महीने से अंतरिम जमानत पर बाहर था, इंदौर से जोधपुर पहुंचा। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उसके स्वागत के लिए मौजूद रहे। आसाराम जब फ्लाइट से बाहर आया तो भक्तों ने जयकारे लगाए। हालांकि, हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते आसाराम मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रहा।
मीडियाकर्मियों ने जब बातचीत करने की कोशिश की तो उसने केवल हाथ से इशारा किया और चुप्पी साधे रखी। इसके बाद वह सीधे पाल स्थित अपने आश्रम के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि वह एम्स (AIIMS) में अपनी सेहत की जांच के लिए जोधपुर आया है।
अंतरिम जमानत पर बाहर है आसाराम
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद 14 जनवरी 2025 को जोधपुर हाईकोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी थी। जमानत के बाद कुछ समय वह जोधपुर आश्रम में रुका और फिर अन्य स्थानों पर अपने अनुयायियों से मिलने चला गया। इस दौरान उसने विभिन्न आश्रमों में प्रवचन भी दिए, जबकि कोर्ट के आदेश में कई सख्त शर्तें लगाई गई थीं।
2013 में हुआ था गिरफ्तार, 2018 से काट रहा था उम्रकैद
31 अगस्त 2013 को जोधपुर पुलिस ने आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया था। उस पर 15 अगस्त 2013 को जोधपुर के मथानिया स्थित मनाई आश्रम में नाबालिग शिष्या के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा था।
वर्ष 2018 में जोधपुर कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाल ही में जोधपुर हाईकोर्ट ने उपचार के लिए पैरोल दी थी। इसके बाद आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की गई, जिसे मंजूर कर लिया गया।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मिला था जमानत का आदेश
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर आसाराम के वकीलों ने जोधपुर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 मार्च तक उसे सशर्त जमानत दी थी। अब देखना होगा कि 31 मार्च के बाद हाईकोर्ट इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या आसाराम को आगे कोई राहत मिलती है या उसे फिर से जेल जाना पड़ेगा।

- तीन माह की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम
- इंदौर-जोधपुर फ्लाइट से जोधपुर पहुंचा आसाराम, भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद
- मीडिया से बातचीत से बचा, हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते चुप्पी साधी
- 31 मार्च तक जमानत पर, एम्स में कराएगा सेहत की जांच
- 2013 से जेल में, नाबालिग से यौन शोषण मामले में काट रहा उम्रकैद