Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिका में बवंडर का कहर: 34 लोगों की मौत, लाखों प्रभावित, हालात...

अमेरिका में बवंडर का कहर: 34 लोगों की मौत, लाखों प्रभावित, हालात और बिगड़ने की आशंका

अमेरिका के अलबामा, मिसीसिपी, लुसियाना, इंडियाना, अरकंसास, मिसौरी, इलिनॉय और टेनेसी में टॉरनेडो (बवंडर) का जबरदस्त कहर जारी है। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इन राज्यों में 40 से ज्यादा टॉरनेडो आ चुके हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हालात और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।

शनिवार और रविवार को आए भीषण तूफानों में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 12 मौतें मिसौरी में हुई हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश से 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है।

धूलभरी आंधी और बर्फीले तूफानों ने बढ़ाई मुसीबत

कैनसस में धूलभरी आंधी के कारण हाईवे पर लगभग 50 गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। मिसीसिपी में भी 6 लोगों की जान चली गई और तीन लोग लापता हैं।

अरकंसास में आंधी की रफ्तार 265 किमी/घंटे तक दर्ज की गई, जिससे कई इमारतें और सड़कें तबाह हो गईं। कनाडाई बॉर्डर पर बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है, वहीं गर्म इलाकों में जंगलों में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

टॉरनेडो की रफ्तार बढ़ेगी, बेसबॉल के आकार के ओले गिरने का खतरा

अमेरिकी स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने चेतावनी दी है कि यह बवंडर और भी खतरनाक रूप ले सकते हैं। आज भी कई राज्यों में बेसबॉल के आकार के ओले गिरने और तेज रफ्तार टॉरनेडो आने की आशंका है।

  • ईस्ट लुसियाना, मिसीसिपी, अलबामा, वेस्ट जॉर्जिया और फ्लोरिडा में टॉरनेडो अलर्ट जारी
  • टेक्सास, कंसास, मिसौरी और न्यू मैक्सिको में जंगल की आग का खतरा
  • टेक्सास, ओक्लाहोमा, मिसौरी, इलिनोइस, इंडियाना और मिशिगन में 2 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल
  • साउथ डकोटा और वेस्ट मिनेसोटा में 6 इंच तक बर्फ गिरने की संभावना
 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • अमेरिका के आठ राज्यों में भयंकर बवंडर ने तबाही मचाई, अब तक 40 से अधिक टॉरनेडो आ चुके हैं।
  • मिसौरी में सबसे ज्यादा 12 मौतें, कुल 34 लोगों की मौत और 10 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
  • 2 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल, तेज हवाओं और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त।
  • मौसम विभाग ने चेतावनी दी, टॉरनेडो और खतरनाक हो सकते हैं, बेसबॉल के आकार के ओले गिरने की संभावना।
  • कैनसस, मिसिसिपी, अरकंसास और फ्लोरिडा समेत कई राज्यों में हालात और बिगड़ने की आशंका, प्रशासन अलर्ट पर।
अन्य खबरें