Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यक्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा: युवक से 25.75 लाख की ठगी,...

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा: युवक से 25.75 लाख की ठगी, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

नेशनल ब्रेकिंग: रोहतक के आजाद नगर में रहने वाले युवक के साथ क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 25 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती ने युवक को झांसे में लेकर यह रकम ऐंठ ली। दोस्ती की शुरुआत फेसबुक से हुई थी, जो धीरे-धीरे व्हाट्सएप चैटिंग तक पहुंची। युवक को जब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तब उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल, साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फेसबुक दोस्ती से शुरू हुआ ठगी का खेल

रोहतक के आजाद नगर निवासी मोहित की जनवरी 2025 में फेसबुक पर रिया अग्रवाल नाम की एक युवती से दोस्ती हुई थी। जल्द ही दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। फरवरी में रिया ने मोहित को क्रिप्टो करंसी यूएसडीसी में निवेश करने का लालच दिया और बड़े मुनाफे का दावा किया। मोहित उसके झांसे में आ गया।

युवती ने मोहित को एक वेबसाइट का लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने पर एक वेब पेज खुला। वहां उसे आईडी पंजीकृत करने के लिए कहा गया। पंजीकरण पूरा करने के बाद मोहित का अकाउंट बन गया। शुरुआत में उसे 500 यूएसडीसी क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए कहा गया।

टैक्स के नाम पर हुई ठगी

मोहित ने 16 फरवरी को दिए गए एक बैंक अकाउंट में ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये भेजे। इसके बाद उसके अकाउंट में 500 यूएसडीसी नजर आने लगे। धीरे-धीरे युवती की बातों में आकर मोहित ने अलग-अलग समय पर क्रिप्टो करंसी में निवेश जारी रखा और कुल 25 लाख 50 हजार रुपये लगा दिए।

जब मोहित ने अपने निवेश से हुए लाभ को निकालने की कोशिश की, तो उसे बताया गया कि उसका लाभ काफी ज्यादा हो गया है। इसके चलते केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार टैक्स भरना अनिवार्य है। युवती ने चेतावनी दी कि अगर टैक्स नहीं भरा गया, तो उसका अकाउंट परमानेंट फ्रीज कर दिया जाएगा।

पुलिस जांच में जुटी, युवती की तलाश जारी

जब मोहित को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब उस बैंक अकाउंट और वेबसाइट की जांच कर रही है, जहां मोहित ने पैसे भेजे थे। फिलहाल, ठग युवती रिया अग्रवाल की तलाश जारी है। साइबर पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और अनजान लोगों की बातों में न आएं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • फेसबुक दोस्ती बनी ठगी की वजह – युवक की जनवरी 2025 में फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई, जिसने उसे क्रिप्टो निवेश का लालच दिया।
  • 25.75 लाख की धोखाधड़ी – युवती ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिए युवक को झांसे में लेकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन से बड़ी रकम ठग ली।
  • टैक्स के नाम पर ठगी का नया तरीका – जब युवक ने निवेश का लाभ निकालना चाहा, तो टैक्स भरने का दबाव डाला गया।
  • साइबर पुलिस की जांच जारी – युवक की शिकायत के बाद पुलिस ठग युवती की पहचान और बैंक अकाउंट की जांच कर रही है।
  • सावधानी की अपील – साइबर पुलिस ने लोगों को अनजान निवेश स्कीम से सतर्क रहने और जांच-पड़ताल के बाद ही किसी ऑनलाइन डील में शामिल होने की सलाह दी है।
अन्य खबरें