नेशनल ब्रेकिंग. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने घोषणा की है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का उद्घाटन जून 2025 में किया जाएगा। यह एयरपोर्ट देश की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा और आर्थिक विकास को और तेज करेगा। गौतम अडानी ने किया साइट का दौरा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
गौतम अडानी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) साइट का दौरा किया और प्रोजेक्ट से जुड़ी टीमों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर इस एयरपोर्ट को भारत के लिए “सच्चा तोहफा” बताया।
अडानी ने लिखा,
“आज NMIA साइट का दौरा किया और देखा कि कैसे एक नया वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है। यह एयरपोर्ट भारत के कनेक्टिविटी और ग्रोथ को फिर से परिभाषित करेगा।”
पहली परीक्षण उड़ान सफल, एयरपोर्ट के संचालन का रास्ता साफ
पिछले साल दिसंबर में इंडिगो एयरलाइंस के A320 विमान की लैंडिंग के साथ पहली वाणिज्यिक सत्यापन उड़ान सफल रही। यह परीक्षण उड़ान नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), सिडको और अन्य एजेंसियों की मौजूदगी में की गई थी। इस सफलता के बाद एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का मार्ग खुल गया है।
NMIA के विकास में अडानी ग्रुप की बड़ी भागीदारी
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NMIAL), नवी मुंबई के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को विकसित कर रहा है। इसमें 74% हिस्सेदारी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की है और 26% हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार के उपक्रम CIDCO के पास है
क्या खास होगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में?
- यह मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर दबाव कम होगा।
- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड टर्मिनल, जिससे यात्रियों को फास्ट और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा।
- स्मार्ट एयरपोर्ट टेक्नोलॉजी, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाएगी।
- भारत के व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।