IPL के लिए PSL छोड़ा: PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, विवादों में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश

Corbin Bosch PSL controversy
Corbin Bosch PSL controversy

नेशनल ब्रेकिंग: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) छोड़ने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके बाद उन्होंने PSL से नाम वापस ले लिया।

इस फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बॉश को कानूनी नोटिस भेजा है। PCB का कहना है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन किया है और बोर्ड उनसे इस बारे में सफाई चाहता है।

PCB को विदेशी खिलाड़ियों के IPL में जाने का डर

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PSL फ्रेंचाइजियों को डर है कि अगर PCB कोई सख्त कदम नहीं उठाता तो भविष्य में और विदेशी खिलाड़ी भी PSL छोड़कर IPL में खेलने का विकल्प चुन सकते हैं।

  • PSL फ्रेंचाइजियों का मानना है कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा पैसे देने वाली लीग है, इसलिए खिलाड़ी IPL को प्राथमिकता दे रहे हैं।
  • चोटिल खिलाड़ियों की जगह IPL टीमें ऐसे प्लेयर्स को मौका देती हैं, जो ऑक्शन में नहीं बिके होते।
  • हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने कहा था कि सभी क्रिकेट बोर्ड्स को अपने खिलाड़ियों को IPL में खेलने से रोकना चाहिए, क्योंकि BCCI भी भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता।

कैसे IPL का हिस्सा बने कॉर्बिन बॉश?

मुंबई इंडियंस ने 8 मार्च को कॉर्बिन बॉश को चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह शामिल किया। IPL का शेड्यूल 22 मार्च से 25 मई तक है, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा। PSL के लिए पेशावर जल्मी ने उन्हें जनवरी में हुए ड्राफ्ट में डायमंड श्रेणी में चुना था, लेकिन बॉश ने IPL को प्राथमिकता दी।

कॉर्बिन बॉश का क्रिकेट करियर

  • बॉश तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था।
  • SA20 लीग में उन्होंने 14 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लेने के साथ 78.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
  • CPL में 19 मैचों में 321 रन (स्ट्राइक रेट 115.88) और 9 विकेट चटकाए।
  • 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नाथन कल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

PCB ने PSL की तारीखों में किया बदलाव

PCB ने PSL का विंडो मार्च-अप्रैल में कर दिया ताकि विदेशी खिलाड़ी आसानी से उपलब्ध हों। पहले PSL फरवरी-मार्च में होता था, लेकिन SA20, ILT20 और BPL जैसी लीग्स के कारण कई विदेशी खिलाड़ी PSL को प्राथमिकता नहीं देते थे।

  • इस बार PSL ड्राफ्ट को IPL नीलामी के बाद रखा गया, ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता स्पष्ट हो।
  • IPL 2024 की नीलामी नवंबर में हुई थी, जबकि PSL ड्राफ्ट जनवरी 2025 में हुआ।

PCB अब इस मामले में क्या कदम उठाएगा, यह देखने वाली बात होगी। क्या PCB बॉश पर बैन लगाएगा या भविष्य में PSL से और खिलाड़ी IPL का रुख करेंगे? यह विवाद अब नया मोड़ ले सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. PSL से हटे कॉर्बिन बॉश – साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने IPL में खेलने के लिए PSL से नाम वापस लिया, PCB ने इस पर सख्त आपत्ति जताई।
  2. PCB का कानूनी नोटिस – PCB ने बॉश को कानूनी नोटिस भेजकर कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन पर सफाई मांगी।
  3. PSL फ्रेंचाइजियों की चिंता – विदेशी खिलाड़ियों के IPL में जाने से PSL टीमों में असंतोष बढ़ा, भविष्य में और खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं।
  4. IPL में कैसे पहुंचे बॉश? – मुंबई इंडियंस ने चोटिल लिजाड विलियम्स की जगह 8 मार्च को कॉर्बिन बॉश को साइन किया।
  5. PCB का बदला फैसला – PSL ड्राफ्ट अब IPL नीलामी के बाद होता है ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।