जालंधर के रायपुर बल्लां इलाके में आज सुबह पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी हार्दिक (21), जो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है, पुलिस फायरिंग में घायल हो गया। यह वही बदमाश है, जिसने 16 मार्च को यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रॉजर संधू के घर ग्रेनेड अटैक किया था।
गिरफ्तारी के बाद हथियार रिकवरी के दौरान किया हमला
पुलिस ने आरोपी हार्दिक को यमुनानगर से गिरफ्तार किया था और आज सुबह उसे हथियार बरामद करवाने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया। तभी आरोपी ने मौका पाते ही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें हार्दिक को दाईं टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पाकिस्तानी डॉन का कनेक्शन, आईएसआई के इशारे पर हुआ हमला
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि यह हमला सिर्फ एक धार्मिक टिप्पणी का बदला लेने के लिए नहीं था, बल्कि इसके पीछे डिजिटल एक्सटॉर्शन और आतंकवादी संगठन आईएसआई का हाथ है। मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर के संपर्क में था। शहजाद भट्टी, जो आईएसआई के लिए काम करता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और दोबारा हमले की धमकी भी दी है।
वारदात के लिए 25 हजार रुपए मिले थे
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी हार्दिक को इस हमले के लिए 25,000 रुपए दिए गए थे। उसके संबंध NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर से भी थे। आरोपी के पास से बरामद हथियारों में ऑस्ट्रियन ग्रेनेड भी शामिल है, जिससे पता चलता है कि हमले के लिए इंटरनेशनल नेटवर्क सक्रिय था।
हमले की पूरी साजिश: किसने क्या भूमिका निभाई?
- हार्दिक कंबोज – हमला करने वाला मुख्य आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा।
- जीशान अख्तर – साजिशकर्ता, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी जुड़ा।
- शहजाद भट्टी – आईएसआई का ऑपरेटिव, पाकिस्तानी डॉन, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली।
- हैप्पी पासियां – खालिस्तानी आतंकी, जांच के दायरे में।
हमले के बाद यूट्यूबर की प्रतिक्रिया
हमले के बाद यूट्यूबर रॉजर संधू ने कहा, “मैं अपने घर पर सो रहा था। मुझे नहीं पता कि यह हमला क्यों हुआ। पुलिस जांच कर रही है।” पुलिस ने इस मामले में शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर को नामजद कर लिया है। आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे हमले की फंडिंग कहां से हुई और कौन-कौन इसमें शामिल था।

- जालंधर के रायपुर बल्लां इलाके में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हार्दिक कंबोज के बीच एनकाउंटर हुआ।
- आरोपी हार्दिक ने 16 मार्च को यूट्यूबर रॉजर संधू के घर ग्रेनेड हमला किया था।
- पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हमले के पीछे आईएसआई और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ था।
- हार्दिक को 25,000 रुपए की सुपारी दी गई थी, और उसके पास से ऑस्ट्रियन ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद हुए।
- पुलिस इस हमले की फंडिंग और अन्य संभावित गिरफ्तारियों की जांच कर रही है।