Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeस्पोर्ट्सन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त,...

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, टिम साईफर्ट बने हीरो

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मंगलवार को डुनेडिन में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बारिश के कारण यह मुकाबला 15-15 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के टिम साईफर्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

बारिश ने डाला खलल, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत पर नहीं पड़ा असर

स्थानीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 2:15 बजे शुरू होना था, लेकिन टॉस से पहले बारिश आ गई। इसके चलते मैच 3:30 बजे के बाद शुरू हो सका। हालांकि, न्यूजीलैंड की आक्रामक बल्लेबाजी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने रखी जीत की नींव

135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के ओपनर्स टिम साईफर्ट और फिन एलेन ने तेज शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 28 गेंदों में 66 रन जोड़े। साईफर्ट ने 45 और एलेन ने 38 रनों की आक्रामक पारी खेली। हालांकि, बीच में टीम ने 31 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन मार्क चैपमैन (1 रन) और डेरिल मिचेल (14 रन) के छोटे योगदान के बाद मिचेल हेय (नाबाद 21) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी बनी हार की वजह

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में ओपनर हसन नवाज पवेलियन लौट गए। 52 रन तक 4 विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया। कप्तान आगा सलमान ने 46 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। शादाब खान ने 26 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 22 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, बेन सायरस, जिमी नीशाम और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां पाकिस्तान के पास वापसी का मौका होगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. न्यूजीलैंड ने दूसरा टी-20 मैच 5 विकेट से जीता – मेजबान टीम ने पाकिस्तान को हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
  2. टिम साईफर्ट की दमदार पारी – 45 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे, ओपनर्स की शानदार साझेदारी ने जीत की नींव रखी।
  3. बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड की शानदार बैटिंग – मुकाबला 15-15 ओवर का हुआ, न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
  4. पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी – कप्तान आगा सलमान (46 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला, टीम 135 रन तक ही पहुंच सकी।
  5. सीरीज का तीसरा मुकाबला अहम – पाकिस्तान के पास वापसी का मौका, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद।
अन्य खबरें