बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग के प्रति गहरी निष्ठा और मेहनत का सबूत दिया है. अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के लिए उन्होंने जबरदस्त शारीरिक और मानसिक बदलाव किया है. इस फिल्म में वह राणातुंगा नामक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी बनाई, बल्कि अपनी आवाज में भी गहराई लाई है.
रणदीप हुड्डा का दमदार लुक और ट्रांसफॉर्मेशन
रणदीप हुड्डा अपने किरदार में पूरी तरह से घुसने के लिए जाने जाते हैं और ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है. उन्होंने अपने लुक पर खास ध्यान दिया—लंबे बाल, मजबूत शरीर और इंटेंस एक्सप्रेशंस के साथ वह एक डरावने विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं. उनकी डेडिकेशन को देखते हुए फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
‘जाट’ में दिखेगा एक नया सिनेमा
फिल्म ‘जाट’ एक बड़े स्तर की मास एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को अब तक का सबसे क्रूर और दमदार विलेन देखने को मिलेगा. सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी, और अब ‘जाट’ से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
विलेन किरदारों को मिलेगा नया आयाम
रणदीप हुड्डा के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और खलनायक अवतार के कारण फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही हलचल मची हुई है. ‘जाट’ का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होने वाला है, जबकि फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सनी देओल साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. रणदीप हुड्डा की इस डेडिकेशन और गहरी मेहनत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘जाट’ में उनका राणातुंगा किरदार बॉलीवुड में विलेन के नए पैमाने सेट कर सकता है.

- रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘जाट’ के लिए जबरदस्त शारीरिक और मानसिक ट्रांसफॉर्मेशन किया।
- इस फिल्म में वह राणातुंगा नामक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।
- सनी देओल ‘जाट’ में मुख्य भूमिका में होंगे, और यह उनकी पहली साउथ फिल्म होगी।
- फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होगा, जबकि सिनेमाघरों में यह 10 अप्रैल 2025 को दस्तक देगी।
- रणदीप हुड्डा का यह किरदार बॉलीवुड में विलेन के नए पैमाने सेट कर सकता है।