हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही। 2008 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हुड्डा ने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार उनके खिलाफ कोर्ट के फैसले की व्याख्या सही कर रही है, तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।
भर्ती घोटाले को लेकर भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगा और वॉकआउट की चेतावनी दी। वहीं, अनिल विज और हुड्डा के बीच विज की उम्र को लेकर भी तकरार हो गई।
बजट पर चर्चा: विधायक बिमला चौधरी के बयान पर सदन में ठहाके
बजट पर चर्चा के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से भाजपा विधायक बिमला चौधरी ने गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें आपत्तिजनक शब्द आ गया। इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद बिमला चौधरी ने माफी मांगी और अपने बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की।
बेरोजगारी पर BJP विधायक ने CM को दिया सुझाव
सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने मुख्यमंत्री से कहा कि अविवाहित युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में नौकरी दी जाए ताकि उन्हें कम से कम 15 हजार रुपए मिलें और उनकी शादी हो सके। उनके इस बयान पर सदन में हल्की-फुल्की हंसी भी सुनाई दी।
विपक्ष का आरोप: 6 हजार करोड़ रुपये का बजट खर्च नहीं किया गया
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने आरोप लगाया कि बजट में 215 परियोजनाओं के लिए आवंटित 6,000 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सदन को गुमराह किया है और उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का प्रस्ताव रखा। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी आरोपों को धैर्यपूर्वक सुना है।
CM का दावा: छह महीने में हर सड़क दुरुस्त होगी
प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आने वाले छह महीनों में हरियाणा की एक भी सड़क टूटी नहीं मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
प्रश्नकाल के 3 बड़े अपडेट:
- सरकारी जमीनों पर कब्जे का मुद्दा: भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सवाल उठाया। इस पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार कार्रवाई कर रही है।
- खराब पाइपलाइन पर सवाल: कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि उनके क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई गई पाइपलाइन एक साल में ही फट गई। मंत्री श्रुति चौधरी ने जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- किसानों पर 60 हजार करोड़ का कर्ज: विधायक आदित्य चौटाला के सवाल पर कृषि मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा के किसानों पर 60 हजार करोड़ रुपये का कृषि कर्ज है। आदित्य चौटाला ने सरकार से किसान हित में नई नीति लाने की मांग की।
हरियाणा विधानसभा का यह सत्र कई मुद्दों पर गरमाया रहा। सरकार और विपक्ष के बीच तल्खी देखने को मिली, वहीं कुछ हल्के-फुल्के पल भी नजर आए। आगे के दिनों में भी सदन में इसी तरह की बहस जारी रहने की संभावना है।

- इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर बहस: मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी नोकझोंक, विपक्ष ने सरकार को घेरा।
- बजट चर्चा में विवाद: भाजपा विधायक बिमला चौधरी के बयान पर सदन में ठहाके, स्पीकर ने जताई आपत्ति।
- बेरोजगारी पर सुझाव: विधायक रामकुमार गौतम ने अविवाहित युवाओं को रोजगार देने की बात रखी।
- बजट पर विपक्ष का हमला: कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने 6,000 करोड़ रुपये खर्च न होने का आरोप लगाया।
- सड़कों की मरम्मत का दावा: मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने में हरियाणा की सभी सड़कें दुरुस्त होंगी।