जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में डालकर जलाया गया था। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेवटा कट रोड पर मिली अधजली लाश
16 मार्च को जयपुर के नेवटा कट रोड के पास एक युवक की अधजली लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में हुई। हत्या के बाद कोई सुराग न मिलने के कारण यह मामला ब्लाइंड मर्डर बन गया था।
CCTV फुटेज ने खोली साजिश
पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के दीनदयाल नामक व्यक्ति से 15 साल पुराने अवैध संबंध थे। इसी के चलते दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
लोहे की रॉड से हमला, फिर गला घोंटकर हत्या
पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पहले लोहे की रॉड से धन्नालाल के सिर पर वार किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कट्टे (बोरे) में डालकर सुनसान जगह फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी।
भागने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा
हत्या के बाद दोनों आरोपी भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की तेजी से की गई जांच ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है।