Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान के पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात, सरकार सम्मान के तौर पर...

राजस्थान के पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात, सरकार सम्मान के तौर पर देगी 15,000 मासिक निधि

जयपुर: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान और आर्थिक सहयोग के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है। ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों को हर महीने 15,000 रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। इस योजना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दी है।

पत्रकारों को मिलेगा आर्थिक संबल

राज्य सरकार द्वारा मंजूर इस योजना के तहत 18 वरिष्ठ पत्रकारों को इस सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। वहीं, दिवंगत दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों को 7,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस पहल से उन पत्रकारों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर दिया है।

पत्रकारिता को सम्मान देने की पहल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना पर अपनी स्वीकृति देते हुए कहा-

“पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी होते हैं। उन्होंने जीवनभर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर समाज को दिशा दी है। इस योजना के माध्यम से हम उन वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों तक सत्य और जनता की आवाज को बुलंद किया।”

राज्य सरकार का भविष्य का रोडमैप

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार, इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। विभाग आगे भी इस योजना का विस्तार करेगा और पात्र वरिष्ठ पत्रकारों के नए आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

यह योजना पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत अन्य पत्रकारों को भी प्रोत्साहित करेगी और उनके मनोबल को बढ़ाएगी। राजस्थान सरकार का यह कदम देशभर में एक मिसाल कायम कर सकता है।

अन्य खबरें