Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeबाजारLIC जल्द कर सकता है हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री, स्टैंडअलोन कंपनी...

LIC जल्द कर सकता है हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री, स्टैंडअलोन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा कदम उठा सकता है। मंगलवार को LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि कंपनी 31 मार्च 2025 तक किसी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा कर सकती है।

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि LIC किस कंपनी में निवेश करेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि यह निर्णय फाइनल स्टेज में है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करना LIC के लिए एक स्वाभाविक निर्णय है, क्योंकि इस सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं।

LIC बहुमत हिस्सेदारी नहीं खरीदेगा

LIC का लक्ष्य किसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करना नहीं है, बल्कि स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट करना है।

भारत में वर्तमान में 7 प्रमुख स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस
  • निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस
  • केयर हेल्थ इंश्योरेंस
  • आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस
  • मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस
  • नारायण हेल्थ इंश्योरेंस
  • गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस

LIC ने RBI से लॉन्ग-टर्म बॉन्ड्स मांगे

इसके अलावा, LIC ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से 50 और 100 साल के बॉन्ड्स जारी करने की अपील की है। पहले, RBI ने 40 साल के बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी थी। मोहंती ने बताया कि LIC को दीर्घकालिक निवेश के लिए अधिक लॉन्ग-टर्म बॉन्ड्स की आवश्यकता है।

तीसरी तिमाही में LIC का मुनाफा 16% बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹11,009 करोड़ हो गया। जबकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹9,469 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 9% घटकर ₹1.07 लाख करोड़ रह गई, जो पहले ₹1.17 लाख करोड़ थी।

1956 में हुई थी LIC की स्थापना

LIC की स्थापना 1956 में 245 निजी कंपनियों के विलय से हुई थी। उस समय भारत में 154 भारतीय, 16 विदेशी और 75 प्रोविडेंट इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही थीं।

आज, LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसका मार्केट कैप ₹5.16 लाख करोड़ है और यह लगातार विस्तार कर रहा है। अगर कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करती है, तो यह सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • LIC जल्द करेगा हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश: सरकारी बीमा कंपनी 31 मार्च 2025 तक किसी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
  • LIC बहुमत हिस्सेदारी नहीं लेगा: CEO सिद्धार्थ मोहंती ने स्पष्ट किया कि कंपनी केवल स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट करेगी, पूर्ण अधिग्रहण नहीं होगा।
  • भारत में प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां: वर्तमान में 7 बड़ी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां मार्केट में सक्रिय हैं, जिनमें Star Health, Niva Bupa और Aditya Birla Health शामिल हैं।
  • RBI से लॉन्ग-टर्म बॉन्ड्स की मांग: LIC ने 50 और 100 साल के बॉन्ड्स जारी करने की मांग की, जिससे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
  • LIC का तीसरी तिमाही का मुनाफा: वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹11,009 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रीमियम इनकम 9% घटी।
अन्य खबरें