भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी भजन को लेकर नहीं, बल्कि उनके नए लुक की वजह से हो रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह इस्लामिक मौलाना के गेटअप में नजर आ रहे हैं। हरी माला, टोपी और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ उनका यह लुक देखते ही ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया। कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर आपत्ति जताई, तो कुछ ने इसे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बताया।
अपकमिंग फिल्म के लिए लिया नया अवतार
दरअसल, अनूप जलोटा जल्द ही ‘भारत देश है मेरा’ नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह एक मौलाना का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और इसकी शूटिंग नासिक में हो रही है। इसी फिल्म के लिए उन्होंने यह लुक अपनाया है। हालांकि, ट्रोलर्स बिना पूरी जानकारी के ही उन पर सवाल उठा रहे हैं।
दो फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं अनूप
अनूप जलोटा फिलहाल दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। ‘भारत देश है मेरा’ में मौलाना की भूमिका के अलावा, वह ‘जय अन्नपूर्णा मैया’ नाम की दूसरी फिल्म में एक हिंदू किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक अलग लुक अपनाया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन
उनकी तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अनूप जी, यह गेटअप आपको सूट कर रहा है!” वहीं, दूसरे यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यह गलत है, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए!” कुछ लोगों ने इसे सिर्फ फिल्म का एक हिस्सा बताया, जबकि कुछ ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ माना।
भजनों से लेकर फिल्मों तक का शानदार सफर
71 साल के अनूप जलोटा भारतीय भजन संगीत के दिग्गज माने जाते हैं। उनके प्रसिद्ध भजनों में “लागी लगन”, “हे सरयु मैया” जैसे गाने शामिल हैं। इसके अलावा, वह कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं और ‘बिग बॉस 12’ में भी नजर आ चुके हैं। अब वह एक्टर के तौर पर भी अपने हुनर को आजमा रहे हैं।