IPL 2025 KKR vs RCB: ओपनिंग मैच में आरसीबी ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली की शानदार फिफ्टी

KKR vs RCB Live Score IPL 2025
KKR vs RCB Live Score IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

विराट और साल्ट की धमाकेदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने केकेआर के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। दोनों ने 51 गेंदों में 95 रन जोड़े। इंग्लिश बल्लेबाज साल्ट ने सिर्फ 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, लेकिन वह 56 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल मौजूद हैं।

अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक, क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। जोश हेजलवुड ने पांचवीं गेंद पर ही क्विंटन डिकॉक (4) को विकेट के पीछे कैच करा दिया। हालांकि, इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभाला। दोनों ने तेजतर्रार बैटिंग की और 9.1 ओवरों में 103 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जबकि नरेन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की और वेंकटेश अय्यर (6) तथा रिंकू सिंह (12) को बोल्ड कर दिया। आंद्रे रसेल (4) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सुयश शर्मा का शिकार बने। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने जरूर 22 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वे भी अंत तक नहीं टिक सके। केकेआर ने आखिरी 10 ओवरों में 68 रन बनाए और सात विकेट गंवा दिए।

गेंदबाजों का जलवा, आरसीबी के लिए चुनौती

आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को भी एक-एक सफलता मिली। कोलकाता ने 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन अब देखना होगा कि आरसीबी इस लक्ष्य को किस तरह चेज कर पाती है।