Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजनोटों की बोरियां मिलने पर जस्टिस वर्मा बोले- 'मुझे फंसाया जा रहा',...

नोटों की बोरियां मिलने पर जस्टिस वर्मा बोले- ‘मुझे फंसाया जा रहा’, सुप्रीम कोर्ट ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। रिपोर्ट में आग लगने के बाद बरामद अधजले नोटों का वीडियो और तीन तस्वीरें भी शामिल हैं। इनमें 500 रुपए के जले हुए नोटों के बंडल साफ देखे जा सकते हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 14 मार्च की रात जस्टिस वर्मा के घर आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद टीम को वहां 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, जिनमें नोट भरे हुए थे।

जस्टिस वर्मा का बयान- ‘मुझे फंसाया जा रहा’

जांच रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जिस स्टोर रूम में नोटों की गड्डियां मिलीं, वहां उन्होंने या उनके परिवार ने कभी कोई पैसा नहीं रखा। उन्होंने कहा कि वह एक खुली जगह है, जहां किसी का भी आना-जाना हो सकता है। जस्टिस वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें इस मामले में साजिशन फंसाया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, जस्टिस वर्मा को ज्यूडिशियल काम से हटाया

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने इस मामले की इंटरनल इन्क्वायरी के बाद 21 मार्च को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को ज्यूडिशियल कार्य से अलग कर दिया। अब उनकी बीते 6 महीने की कॉल डिटेल्स की जांच की जाएगी।

पुलिस की रिपोर्ट: जज के निजी सचिव ने दी थी आग की सूचना

भारतीय मुद्रा पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 14 मार्च की रात 11:45 बजे पीसीआर को जस्टिस वर्मा के 30, तुगलक क्रेसेंट स्थित बंगले में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग बंगले की चारदीवारी के कोने में स्थित कमरे में लगी थी, जो सुरक्षाकर्मियों के रहने के स्थान के पास था। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग पर जल्दी काबू पा लिया गया।

आग बुझने के बाद पुलिस को वहां से अधजली नोटों से भरी 4-5 बोरियां मिलीं। जांच में सामने आया कि आग की जानकारी सबसे पहले जस्टिस वर्मा के निजी सचिव ने दी थी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  • सुप्रीम कोर्ट ने जारी की रिपोर्ट: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश का वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गईं।
  • फायर ब्रिगेड की बरामदगी: 14 मार्च की रात लगी आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड टीम को 500 रुपये के जले हुए नोटों की अधजली बोरियां मिलीं।
  • जस्टिस वर्मा का पक्ष: उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार ने वहां कोई पैसा नहीं रखा और उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है।
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को ज्यूडिशियल कार्यों से हटा दिया और उनकी 6 महीने की कॉल डिटेल्स की जांच शुरू होगी।
  • पुलिस की रिपोर्ट: आग की सूचना जस्टिस वर्मा के निजी सचिव ने दी थी, पुलिस ने इसे शॉर्ट सर्किट का कारण बताया लेकिन नोटों की बरामदगी ने जांच बढ़ा दी है।
अन्य खबरें