न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में कीवियों ने 115 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। यह मैच 23 मार्च को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवरों में महज 105 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाज बेबस
पाकिस्तान की ओर से केवल इरफान खान और अब्दुल समद ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। समद ने 30 गेंदों में 44 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए, जबकि इरफान खान ने 16 गेंदों में 24 रन (4 चौके, 1 छक्का) जोड़े। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 4 विकेट झटके, जबकि जकारी फाउलकेस ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
फिन एलन का तूफानी अर्धशतक, कीवी बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 220 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने सिर्फ 20 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रन (5 चौके, 2 छक्के) ठोके, जबकि टिम सेफर्ट ने 44 रनों (4 छक्के, 3 चौके) का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके, अबरार अहमद ने 2 विकेट लिए और अब्बास आफरीदी को 1 सफलता मिली।
पाकिस्तान का प्रदर्शन सवालों के घेरे में
टी20 विश्व कप 2024 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम देकर सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
अगला और आखिरी मुकाबला
टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 26 मार्च को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान को सीरीज में हार से बचने के लिए जीत दर्ज करनी होगी, जबकि न्यूजीलैंड अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के इरादे से उतरेगा।

- न्यूजीलैंड की बड़ी जीत: चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई।
- पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी: पाक टीम सिर्फ 16.2 ओवरों में 105 रन पर ऑलआउट, इरफान खान और अब्दुल समद ही टिक सके।
- फिन एलन का अर्धशतक: कीवी बल्लेबाज फिन एलन ने 20 गेंदों में 50 रन बनाए, माइकल ब्रेसवेल और टिम सेफर्ट ने भी शानदार योगदान दिया।
- गेंदबाजों का दबदबा: न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने 4 विकेट और जकारी फाउलकेस ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को ध्वस्त किया।
- अगला मुकाबला: टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा।