जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान 4-5 आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि हुई। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवानों ने इलाके में दबिश दी, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ताकि कोई आतंकी भाग न सके।
घुसपैठ की घटनाओं पर हाई अलर्ट
17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हाल ही में कठुआ जिले में आतंकियों ने तीन निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिसमें एक 14 वर्षीय किशोर भी शामिल था। इस बढ़ती घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
पहले भी आतंकी कर चुके हैं घुसपैठ की कोशिश
कठुआ जिला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है और यह इलाका पहले भी आतंकियों के घुसपैठ का गवाह बन चुका है। पाकिस्तान की ओर से कई बार आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिश की गई है। सुरक्षा बल लगातार सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
इलाके में तलाशी अभियान तेज, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या प्रशासन को दें। सेना और पुलिस का कहना है कि जब तक सभी आतंकी ढेर नहीं हो जाते, अभियान जारी रहेगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और वहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया था.