Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजलद्दाख और तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 और...

लद्दाख और तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 और 3.8 की तीव्रता दर्ज

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, सोमवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। यह झटके सुबह 4:32 बजे महसूस किए गए, हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

तिब्बत में भी रात को आया भूकंप

NCS के अनुसार, तिब्बत में भी 23 मार्च की रात भूकंप आया। यह झटके रात 11:42 बजे महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.8 थी। इसका केंद्र भी धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के कारण किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं मिली है।

असम में भी 21 मार्च को आया था भूकंप

इससे पहले, 21 मार्च को असम के कछार जिले में भी भूकंप दर्ज किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही। यह झटके शाम 6:35 बजे महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

अन्य खबरें