इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन के चौथे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के सेकेंड होमग्राउंड डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें यहां पहली बार आमने-सामने होंगी।
आज दो टीमों के पूर्व कप्तान अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। पिछले साल ऋषभ पंत दिल्ली और केएल राहुल लखनऊ के कप्तान थे। पंत को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा।
मैच डिटेल्स: चौथा मैच DC vs LSG
- तारीख: 24 मार्च
- स्टेडियम: डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
- टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM
हेड-टु-हेड में आगे लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 3 बार LSG ने जीत दर्ज की है और 2 बार DC ने बाजी मारी। विशाखापट्टनम में दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे।
दिल्ली की बैटिंग-बॉलिंग दोनों मजबूत
दिल्ली के स्टार्क और मुकेश कुमार नई गेंद के साथ आक्रामक शुरुआत देंगे, जबकि नटराजन और मोहित शर्मा डेथ ओवर्स में धार देंगे। मिडिल ओवर्स के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल रन रोकने में माहिर हैं।
लखनऊ की फिनिशिंग बेहद मजबूत
निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी मजबूत फिनिशिंग देंगे। ऋषभ पंत का आक्रामक खेल मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगा। दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सकते। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वे शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।
वेदर कंडीशन और पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक 15 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी और 7 बार चेज करने वाली टीम जीती है। हाईएस्ट टीम स्कोर 272/7 (KKR vs DC) है। सोमवार को बारिश की 61% संभावना है। तापमान 26-31°C के बीच रहेगा और हवा की गति 13 किमी/घंटा होगी।
पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, शाहबाज अहमद।
DC vs LSG Fantasy Team Prediction:
- विकेट कीपर: निकोलस पूरन (C), ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल
- बल्लेबाज: डेविड मिलर, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस
- ऑल राउंडर: मिशेल मार्श, अक्षर पटेल (VC)
- गेंदबाज: कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क
कहां देख सकेंगे मैच?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema और Hotstar ऐप व वेबसाइट पर होगी। TV प्रसारण Star Sports और Network 18 चैनलों पर किया जाएगा।
