देशभर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे करोड़ों यूजर्स के लिए राहत की खबर है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक नई इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस शुरू की है, जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी पा सकेंगे। इस सेवा का उद्देश्य उन इलाकों में मोबाइल सेवा उपलब्ध कराना है, जहां किसी विशेष ऑपरेटर का नेटवर्क कमजोर होता है।
हर टेलीकॉम यूजर को मिलेगा फायदा
ICR सर्विस का लाभ Jio, Airtel, Vi और BSNL सहित सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के ग्राहकों को मिलेगा। यानी, अगर किसी क्षेत्र में आपका नेटवर्क कमजोर है, लेकिन किसी अन्य ऑपरेटर का सिग्नल मौजूद है, तो आप उस नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। DoT ने इस सेवा की जानकारी X (पहले ट्विटर) पर साझा की और बताया कि इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
क्या है ICR सर्विस और कैसे करेगी काम?
ICR (Intra Circle Roaming) एक तकनीक है, जिसके तहत एक ही टेलीकॉम सर्किल में एक ऑपरेटर का यूजर दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क पर स्विच करके सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास BSNL का सिम है और जिस इलाके में आप हैं, वहां BSNL का नेटवर्क नहीं है लेकिन Jio का है, तो आपका फोन Jio नेटवर्क पर स्विच हो जाएगा और आप सामान्य रूप से कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
किन टावरों से मिलेगा ICR का लाभ?
दूरसंचार विभाग ने ICR सेवा को टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर शुरू किया है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ डिजिटल भारत निधि (Digital India Fund) द्वारा लगाए गए मोबाइल टावरों पर ही उपलब्ध होगी। यानी यह सुविधा सभी टावरों पर लागू नहीं होगी, बल्कि चुनिंदा स्थानों पर ही मिलेगी।
आपातकाल में पहले भी हो चुका है ICR का इस्तेमाल
हाल ही में उड़ीसा में आए चक्रवात के दौरान सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इंट्रा सर्किल रोमिंग ऑन कर दी थी, ताकि प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को नेटवर्क की समस्या न हो। इस दौरान कई यूजर्स ने इसे एक उपयोगी सुविधा बताया। अब इस सेवा को पूरे देश में लागू किया जा रहा है, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ICR सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने फोन में कोई अतिरिक्त सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही आपका नेटवर्क कमजोर होगा, फोन खुद-ब-खुद दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा।

- दूरसंचार विभाग (DoT) ने ICR सर्विस लॉन्च की, जिससे मोबाइल यूजर्स बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी कनेक्टिविटी पा सकेंगे।
- Jio, Airtel, Vi और BSNL के यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उनका फोन दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच करेगा।
- ICR (Intra Circle Roaming) सेवा चुनिंदा मोबाइल टावरों पर ही उपलब्ध होगी, जो डिजिटल भारत निधि के तहत लगाए गए हैं।
- इससे ग्रामीण और आपातकालीन स्थितियों में नेटवर्क की समस्या कम होगी, उड़ीसा के चक्रवात के दौरान इस तकनीक का सफल परीक्षण किया जा चुका है।
- यूजर्स को कोई सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं होगी, जैसे ही नेटवर्क कमजोर होगा, मोबाइल खुद-ब-खुद उपलब्ध ऑपरेटर के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा।