पूर्व IAS अधिकारी निर्मला मीणा का हथियार लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने आदेश जारी कर उनकी 12 बोर बंदूक रातानाडा थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। मीणा ने साल 1998 में अपने नाम पर यह लाइसेंस लिया था, जिसे वे हर पांच साल में रिन्यू करवाती थीं। लेकिन इस बार जब उन्होंने रिन्यूअल के लिए आवेदन किया, तो पुलिस कमिश्नर ने उनके खिलाफ एसीबी में दर्ज मामलों की जानकारी जुटाकर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।
ACB में चल रहे हैं गंभीर मामले
पूर्व जिला रसद अधिकारी निर्मला मीणा पर 8 करोड़ रुपये के गेहूं घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज हैं। एसीबी को जांच में उनके और उनके पति के पास करोड़ों रुपये की संपत्तियों का खुलासा हुआ था। बैंक खातों में 42 लाख रुपये कैश और 17 लाख रुपये की एफडीआर भी सामने आई थी।
लाइसेंस शाखा ने जारी किया आधिकारिक पत्र
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के आदेश के बाद, लाइसेंस शाखा ने निर्मला मीणा को आधिकारिक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि वे अपनी 12 बोर बंदूक रातानाडा पुलिस थाने में जमा कराएं। इस मामले की जांच अभी जारी है।
ACB ने संपत्तियों की भी की थी जांच
एसीबी की जांच में निर्मला मीणा और उनके पति के पास करोड़ों की संपत्तियां पाई गईं। गबन और आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच के दौरान कई संपत्तियों का खुलासा हुआ था। फिलहाल, उनके खिलाफ दर्ज मामले लंबित हैं और आगे की जांच जारी है।