राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (25 मार्च) को बाड़मेर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह एयरबेस जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी रुक गई, जिससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। लेकिन इस हलचल की असली वजह कुछ और थी—सीएम ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला से गन्ने का जूस पीने की इच्छा जताई।
सीएम शर्मा न सिर्फ जूस पिया, बल्कि उस महिला से बातचीत भी की और उसकी आजीविका के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी उनके साथ मौजूद थीं।
महिला सम्मेलन में सीएम का संबोधन: महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर
सीएम भजनलाल शर्मा ने महिला सम्मेलन में कहा कि महिलाएं समाज की धुरी हैं और उनकी सरकार उनके उत्थान और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को नारायणी का दर्जा दिया गया है और महिलाओं का सम्मान ही समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी है। इसीलिए राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम से की गई है।
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की। इस साल राजस्थान दिवस भारतीय पंचांग के अनुसार 30 मार्च को मनाया जाएगा।
महिलाओं को 100 करोड़ की आर्थिक सहायता और छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 100 करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन निधि जारी की। इसके अलावा, 5,000 महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप वितरित किए गए, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
- 164 छात्राओं को ‘स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के चयन पत्र प्रदान किए गए।
- 31,790 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत कुल 13.16 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बयान: “महिलाओं के उत्थान के बिना विकास अधूरा”
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मानना है कि महिलाओं के बिना देश और प्रदेश की प्रगति अधूरी है। इसलिए उनकी सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।