Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकुणाल कामरा का नया पैरोडी वीडियो: एकनाथ शिंदे के बाद अब वित्त...

कुणाल कामरा का नया पैरोडी वीडियो: एकनाथ शिंदे के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है। पैरोडी सॉन्ग में उन्होंने कहा कि “साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं” और उन्हें “निर्मला ताई” कहकर संबोधित किया। कामरा ने पिछले पांच दिनों में ऐसे तीन वीडियो जारी किए हैं।

पहले भी शिंदे पर कर चुके हैं कटाक्ष, समर्थकों ने की थी तोड़फोड़

इससे पहले, 22 मार्च को स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के जरिए कटाक्ष किया था। फिल्म दिल तो पागल है के गाने को बदलकर उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था। इस वीडियो के बाद शिंदे समर्थकों ने उस होटल में तोड़फोड़ कर दी थी, जहां शो रिकॉर्ड हुआ था।

पुलिस ने मामले में कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें मुंबई पुलिस ने दूसरा समन भेजा है, क्योंकि वह पहले समन पर पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने सात दिन का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने अनुरोध खारिज कर दिया।

‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ गाने से फिर विवाद, शिंदे ने दी प्रतिक्रिया

25 मार्च को कुणाल कामरा ने एक और पैरोडी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हम होंगे कामयाब गाने की लाइन बदलकर हम होंगे कंगाल एक दिन कर दी गई। वीडियो की शुरुआत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की बगावत, विधायकों को गुवाहाटी ले जाने और उनके ऑटो रिक्शा चलाने के पुराने दिनों का जिक्र किया गया है।

शिंदे को वीडियो में गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला भी बताया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, “व्यंग्य और कटाक्ष की भी एक सीमा होती है। लगता है कि कुणाल कामरा ने किसी की सुपारी लेकर यह वीडियो बनाया है। अगर मर्यादा पार होगी, तो एक्शन का रिएक्शन भी होगा।”

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • नया पैरोडी वीडियो: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पैरोडी सॉन्ग बनाया, जिसमें उन्हें “साड़ी वाली दीदी” कहा गया।
  • पहले भी विवाद: कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था, जिससे बड़ा विवाद हुआ था।
  • FIR और समन: मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा पर मामला दर्ज किया और उन्हें दूसरा समन भेजा, क्योंकि वे पहले समन पर पेश नहीं हुए थे।
  • राजनीतिक प्रतिक्रिया: एकनाथ शिंदे ने इस पैरोडी वीडियो को “सुपारी लेकर बनाया गया” बताया और कहा कि व्यंग्य की भी एक सीमा होती है।
  • सोशल मीडिया पर चर्चा: यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।

अन्य खबरें