Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरBHIM UPI 3.0 लॉन्च: नए फीचर्स के साथ स्लो इंटरनेट पर भी...

BHIM UPI 3.0 लॉन्च: नए फीचर्स के साथ स्लो इंटरनेट पर भी करें पेमेंट, फैमिली मोड और 20 भाषाओं का सपोर्ट

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) एप का नया 3.0 वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। यह 2016 में लॉन्च होने के बाद भीम एप का तीसरा बड़ा अपडेट है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सब्सिडियरी कंपनी NPCI BHIM सर्विसेज ने इसे डेवलप किया है।

स्लो इंटरनेट पर भी बिना रुकावट पेमेंट

इस अपडेट के बाद BHIM UPI एप और ज्यादा तेज और भरोसेमंद हो गया है। अब यूजर्स स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी बिना किसी बाधा के पेमेंट कर सकेंगे। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट स्लोडाउन की समस्या से जूझते हैं।

अब मिलेगा फैमिली मोड और 20 भाषाओं का सपोर्ट

BHIM 3.0 में फैमिली मोड फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स अपने घर के खर्चों को ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, अब एप में कुल 20 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिनमें 15 भारतीय भाषाएं शामिल हैं।

UPI पेमेंट के लिए नए स्मार्ट फीचर्स

नए वर्जन में स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ड-इन असिस्टेंट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यूजर्स अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे। यह अपडेट स्टेप-बाय-स्टेप रोल आउट किया जाएगा और अगले महीने तक पूरे देश में उपलब्ध होगा।

बिजनेसमैन के लिए आसान होगा ऑनलाइन लेनदेन

भीम एप में अब BHIM Vega फीचर जोड़ा गया है, जिससे व्यापारी इन-एप पेमेंट रिसीव कर सकेंगे। इससे ग्राहक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर स्विच किए बिना सीधे एप के अंदर पेमेंट कर पाएंगे, जिससे ऑनलाइन लेनदेन में परेशानी कम होगी।

अन्य खबरें