राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को अज्ञात शख्स ने फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके दी गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई, और पुलिस फोन कॉल की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई।
जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा कॉल
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी ऑफिसर को फोन पर किसी ने डिप्टी सीएम बैरवा की हत्या की धमकी दी। पुलिस कंट्रोल रूम इंचार्ज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत कॉल ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की।
सेंट्रल जेल से आया था धमकी भरा फोन
पुलिस ने जब फोन की लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से किया गया था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फोन किसने किया और उसका मकसद क्या था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जेल प्रशासन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
राजस्थान में जेल से पहले भी हो चुकी हैं धमकियां
यह पहला मामला नहीं है जब किसी बड़े नेता को जेल से धमकी दी गई हो। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दौसा जेल से धमकी भरा फोन कॉल मिला था। जुलाई 2024 में पहली बार और फरवरी 2025 में दूसरी बार सीएम को धमकी दी गई थी। इन घटनाओं के बाद कई जेल अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इस मामले में कौन-कौन शामिल हो सकता है।