Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजशेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, 77,600 के स्तर पर...

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा निफ्टी में भी उछाल

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (27 मार्च) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 100 अंक बढ़कर 23,600 के पार पहुंच गया। प्रमुख शेयरों में एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और एसबीआई टॉप गेनर्स के रूप में उभरे हैं, जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एमएंडएम में गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स के शेयरों में लगभग 6% की गिरावट आई है।

बैंकिंग सेक्टर में मजबूती, फार्मा और ऑटो में गिरावट

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा 1.34% गिरा है, जबकि ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में लगभग 1% की गिरावट देखी गई। वहीं, सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे अधिक 1.76% की बढ़त दर्ज की गई है।

अमेरिकी नीतियों का असर: ट्रंप का 25% टैरिफ, टाटा मोटर्स पर दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों के आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हो सकता है। इस फैसले का असर टाटा मोटर्स पर साफ नजर आ रहा है, जिसके शेयरों में 6% की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स जैगुआर और लैंड रोवर जैसी प्रीमियम कार ब्रांड्स का स्वामित्व रखती है, जो अमेरिकी बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती हैं।

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन, विदेशी निवेशकों की सक्रियता जारी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.93% गिर गया, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.41% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.54% की तेजी रही। अमेरिकी बाजार में डॉव जोंस 0.31% की गिरावट के साथ 42,454 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 2.04% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.12% नीचे रहा।

26 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 2,240.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 696.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

कल 728 अंकों की गिरावट के बाद आज तेजी

बुधवार (26 मार्च) को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी, जिसमें सेंसेक्स 728 अंक नीचे गिरकर 77,288 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 181 अंकों की गिरावट के साथ 23,486 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि केवल 4 शेयरों में तेजी रही थी।

आज बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है, और निवेशकों की नजर अब अमेरिकी और वैश्विक आर्थिक संकेतों पर बनी हुई है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 77,600 के स्तर पर पहुंचा, निफ्टी 100 अंक बढ़कर 23,600 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
  • LT, बजाज फाइनेंस और SBI के शेयरों में तेजी, जबकि टाटा मोटर्स और सनफार्मा में गिरावट।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा, टाटा मोटर्स के शेयर में 6% की गिरावट।
  • एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, जापान के निक्केई में गिरावट, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में हल्की बढ़त।
  • कल सेंसेक्स 728 अंक गिरा था, लेकिन आज खरीदारी लौटने से बाजार में सुधार देखने को मिला।

अन्य खबरें