Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजनागपुर में आरएसएस मुख्यालय पहुंचे मोदी, कहा– भारत का इतिहास गुलामी से...

नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पहुंचे मोदी, कहा– भारत का इतिहास गुलामी से भरा, लेकिन हमारी चेतना कभी समाप्त नहीं हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। यहां उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने यहां माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गुलामी और आक्रमणों से भरा है, लेकिन इसके बावजूद भारत की चेतना कभी समाप्त नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के लिए जो विचार 100 साल पहले बोया गया था, वह आज एक महान वटवृक्ष के रूप में दुनिया के सामने है। यह भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को निरंतर ऊर्जावान बना रहा है।

सेवा ही जीवन का मंत्र: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन है। देव से देश और राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा, पहाड़ में हो या वन में, सेवा का भाव कभी कम नहीं होता।

दीक्षाभूमि पर डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी। यह स्थान RSS कार्यालय के पास ही स्थित है, जहां डॉ. अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। पिछले साल प्रधानमंत्री ने यहां ध्यान भी लगाया था।गरीबों के लिए जनऔषधि केंद्र और मुफ्त डायलिसिस सुविधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को जनऔषधि केंद्र के जरिए सस्ती दवाइयां उपलब्ध करा रही है। साथ ही, डायलिसिस सेंटरों के माध्यम से मुफ्त डायलिसिस सेवाएं भी दी जा रही हैं।

अन्य खबरें