जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भर रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फट गया, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर हुई, जब विमान ने चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। घटना की जानकारी मिलते ही यात्रियों समेत क्रू मेंबर में हड़कंप मच गया।
रनवे पर मिला टायर का टुकड़ा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी-9046 ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही टायर में समस्या आ गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने चालक दल को सूचित किया कि रनवे पर टायर का एक टुकड़ा मिला है। इस खबर से फ्लाइट क्रू मेंबर सतर्क हो गए और विमान के अन्य पैरामीटर की जांच शुरू कर दी।
चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
टायर में खराबी के बावजूद विमान के अन्य ऑपरेशन सामान्य पाए गए, जिसके बाद क्रू ने गंतव्य की ओर यात्रा जारी रखी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद विमान को सुरक्षित उतारने की प्रक्रिया शुरू की गई।
विमान की पार्किंग के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि दूसरे मेन पहिये के टायर से एक परत गायब थी। हालांकि, पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता से विमान को सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
हादसे से टला बड़ा संकट
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। एयरलाइंस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विमान को फिलहाल सेवा से हटा दिया गया है। हवाई सफर के दौरान इस तरह की घटना से यात्रियों में भय का माहौल बन गया था, लेकिन पायलट और ग्राउंड स्टाफ की कुशलता ने संकट को टाल दिया।