Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराजस्थानभीषण गर्मी के बीच राजस्थान में ठंड का अहसास, तापमान सामान्य से...

भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में ठंड का अहसास, तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक कम

मार्च के महीने में जहां राजस्थान के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं अचानक मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाओं ने गर्मी पर ब्रेक लगा दिया। पिछले एक सप्ताह से लगातार बदलते मौसम के बीच तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, चार दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके चलते दिन और रात का तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। लोगों को गर्मी के बीच कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है।

चित्तौड़गढ़ में बाड़मेर से भी ज्यादा गर्मी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बाड़मेर से भी अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अन्य प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया।

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

शहर अधिकतम तापमान (°C)
अजमेर30.5
अलवर31.0
जयपुर31.8
सीकर29.0
कोटा33.5
बाड़मेर33.5
जैसलमेर32.4
जोधपुर32.0
बीकानेर31.8
चूरू31.2
श्री गंगानगर31.3
माउंट आबू25.4

31 मार्च से 3 अप्रैल तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आगामी दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना है। 31 मार्च से 3 अप्रैल तक राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है।

विशेषकर कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। 2 और 3 अप्रैल को उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। हालांकि यह बारिश छिटपुट और हल्की रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

अन्य खबरें