MI vs KKR Highlights, IPL 2025: डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार का कहर, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से हराया

IPL 2025 MI vs KKR Highlights
IPL 2025 MI vs KKR Highlights

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से शिकस्त दी। 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई, जिसे मुंबई ने 12.5 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार, जिन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 4 विकेट झटके। वहीं, रयान रिकेल्टन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत

मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन की पहली जीत रही। इससे पहले टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की थी, लेकिन इस मैच में उसे दूसरी हार झेलनी पड़ी।

अश्विनी कुमार का ऐतिहासिक डेब्यू, केकेआर का टॉप ऑर्डर धराशायी

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पावरप्ले में ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को चलता किया और फिर रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को भी पवेलियन भेजकर केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी (26) और रमनदीप सिंह (22) ही कुछ संघर्ष कर सके।

मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर को 2 सफलताएं मिलीं। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विघ्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर ने भी 1-1 विकेट झटके।

रिकेल्टन का धमाका, मुंबई इंडियंस की आसान जीत

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हालांकि, रोहित 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रिकेल्टन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और 41 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

सूर्यकुमार यादव भी 27 रन बनाकर नाबाद रहे। 9 बॉल में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए, लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियन्स ने बड़ी छलांग लगाई है.

अश्विनी कुमार ने बनाया खास रिकॉर्ड

अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2019 में अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए 6 विकेट चटकाए थे। अश्विनी आईपीएल डेब्यू पर 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई इंडियंस अब अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की अगली टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302