Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरPM इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, युवाओं को मिलेगा 5000 रु...

PM इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, युवाओं को मिलेगा 5000 रु प्रति माह

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन शुरू, हर महीने ₹5000 स्टाइपेंड मिलेगा। जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के लिए दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। इस योजना के तहत देश के 730 जिलों में 1 लाख से अधिक युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।

किन युवाओं को मिलेगा मौका?

इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के बीच के वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जो किसी फुल टाइम एकेडमिक प्रोग्राम या नौकरी में नहीं हैं। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के बजट में की थी। इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना और उन्हें सही अवसर देना है।

पहले राउंड में लाखों ने किया आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पहला राउंड 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया गया था, जिसमें 6 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। कंपनियों ने pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर इंटर्नशिप के अवसर रजिस्टर किए थे। पहले राउंड की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2024 थी।

दूसरे राउंड के लिए कैसे करें आवेदन?

दूसरे राउंड में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाना होगा और विभिन्न सेक्टरों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना होगा। इस राउंड में एक उम्मीदवार अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

मिलेगा स्टाइपेंड और बीमा कवरेज

इंटर्नशिप के तहत युवाओं को 12 महीनों तक 5000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद एकमुश्त 6000 रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। सरकार इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवरेज भी दे रही है। इसके अलावा, कंपनियां इंटर्न्स को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी प्रदान करेंगी।

टॉप कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर

इस योजना के जरिए 500 से अधिक टॉप कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। पायलट प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये रखी गई है और इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।


अन्य खबरें