हरियाणा के फरीदाबाद में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी जिला उपायुक्त (DC) विक्रम सिंह यादव की आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई, जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। जैसे ही मेल मिला, सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे सचिवालय को खाली करवा दिया गया।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन जांच की। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस और साइबर सेल ने जांच तेज कर दी है कि यह मेल कहां से भेजा गया।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हर आने-जाने वाले की जांच
धमकी के बाद लघु सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस ने मुख्य द्वार पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
बम की धमकी से जुड़ी DC की तीन अहम बातें
- ई-मेल सुबह मिला – DC विक्रम सिंह यादव ने बताया कि 3 अप्रैल की सुबह यह धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया।
- साइबर सेल जांच में जुटी – मेल की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर टीम को लगाया गया है।
- शहर और सचिवालय सुरक्षित – प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि लघु सचिवालय और पूरा शहर पूरी तरह सुरक्षित है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
1,000 से ज्यादा कर्मचारी तैनात, 700 को बाहर निकाला गया
फरीदाबाद लघु सचिवालय में करीब 1,000 कर्मचारी अलग-अलग विभागों में कार्यरत हैं। धमकी मिलने के वक्त लगभग 700 कर्मचारी दफ्तर पहुंच चुके थे, जिन्हें एहतियातन बाहर निकाल दिया गया। जब जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, तब उन्हें दोबारा उनके कार्यालयों में प्रवेश दिया गया।
DC और SDM कार्यालयों में सबसे ज्यादा तलाशी
बम निरोधक दस्ते ने सबसे पहले DC और SDM कार्यालयों की तलाशी ली। टीम ने फर्स्ट फ्लोर पर स्थित DC कार्यालय की पूरी जांच की, फिर अन्य कमरों को खंगाला। इसके बाद SDM कार्यालय और पूरी बिल्डिंग में बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब फरीदाबाद में इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 21 दिसंबर 2024 को फरीदाबाद के चार स्कूलों (सेक्टर-19, सूरजकुंड, सेक्टर-81 और बल्लभगढ़ स्थित DPS स्कूल) को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, उस समय भी जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, और धमकी देने वाले का अब तक कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस और एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
फरीदाबाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं। साइबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरी ई-मेल कहां से और किसने भेजी। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संवेदनशील जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

- ई-मेल से धमकी: फरीदाबाद DC विक्रम सिंह यादव को 3 अप्रैल की सुबह एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें सचिवालय को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी।
- 700 कर्मचारी निकाले गए: धमकी के तुरंत बाद 700 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी अभियान चलाया।
- सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई, हर आने-जाने वाले की जांच हो रही है, और मुख्य द्वार पर पुलिस की सघन तलाशी जारी है।
- साइबर सेल की जांच: धमकी देने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल एक्टिव है और ई-मेल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
- पहले भी मिली धमकी: दिसंबर 2024 में भी फरीदाबाद के स्कूलों को इसी तरह की बम धमकी मिली थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।