Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यहरियाणा बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक: नूंह में हुआ पेपर आउट,...

हरियाणा बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक: नूंह में हुआ पेपर आउट, बोर्ड ने जांच तेज की

हरियाणा में 12वीं बोर्ड की इंग्लिश परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक होने की खबर आई। नूंह जिले के टपकन सेंटर से पेपर बाहर आया, जिसका वीडियो वायरल हुआ। बोर्ड ने FIR दर्ज करने का निर्णय लिया और नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्ते तैनात किए। सुरक्षा बढ़ाने के लिए अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पहले ही दिन इंग्लिश का पेपर आउट होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार (27 फरवरी) को नूंह जिले में आधे घंटे के भीतर ही पेपर बाहर आ गया। एक वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी ने सेंटर के अंदर से पेपर की फोटो खींचकर बाहर भेजी, जिसे तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

पेपर लीक की पुष्टि, FIR दर्ज होगी

बोर्ड की जांच में पता चला है कि पेपर मेवात के गांव टपकन के एग्जाम सेंटर से लीक हुआ। बोर्ड ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टूडेंट और क्लास इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस मामले की जांच के लिए बोर्ड सचिव समेत अन्य टीमें सक्रिय हो गई हैं।

परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था, पुलिस ने नकल कराने वालों को खदेड़ा

नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर स्टूडेंट्स के परिजनों की भीड़ देखी गई। मेव हाईस्कूल में नकल कराने पहुंचे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं, पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल में एक युवक सीढ़ी लगाकर परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश करता नजर आया। इसी तरह, सोनीपत के जटवाड़ा में लोग दीवारों पर चढ़कर नकल कराने की कोशिश करते दिखे। कुछ युवकों को स्टूडेंट्स को पर्चियां देते हुए भी देखा गया।

बोर्ड की सख्ती: नकल रोकने के लिए 219 फ्लाइंग स्क्वॉयड

हरियाणा बोर्ड ने इस बार नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। 219 फ्लाइंग स्क्वॉयड बनाए गए हैं, जिनमें बोर्ड अध्यक्ष, सचिव और जिला स्तरीय टीम शामिल हैं। इसके अलावा 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 8 STF और 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते भी इस काम में जुटे हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-163 लागू कर दी गई है, और फोटोस्टेट की दुकानें एवं कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

पेपर आउट होने पर सख्त कार्रवाई होगी

प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर लगाए गए हैं, जिससे पेपर लीक होने की स्थिति में तुरंत पता लगाया जा सके कि वह किस छात्र का है और कहां से लीक हुआ। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होता है तो वहां के अधीक्षक, पर्यवेक्षक और संलिप्त छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ज्यादातर परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगे।

अन्य खबरें