Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानरणथंभौर नेशनल पार्क के बाहर वन अधिकारियों पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा,...

रणथंभौर नेशनल पार्क के बाहर वन अधिकारियों पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा, धरने पर बैठे, कार्रवाई की दी चेतावनी

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का गुस्सा शुक्रवार को उस समय फूट पड़ा, जब उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। सवाई माधोपुर दौरे के दौरान मंत्री ने दो अधिकारियों को मौके पर ही APO करने की मांग की और वन मंत्री संजय शर्मा को फोन लगाकर कहा कि शनिवार सुबह तक कार्रवाई नहीं हुई तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

इसके बाद उन्होंने पार्क के मुख्य गेट पर कुर्सी डालकर धरना शुरू कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना फैली, DFO रामानंद भाकर सहित अन्य अधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।

मंत्री बोले–आमजन परेशान, वीआईपी को जाने दिया जा रहा

मंत्री ने कहा कि नियमों की आड़ में आम लोगों को त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचिदा माता मंदिर में जाने से रोका जा रहा है, जबकि पहचान वालों और VIP मेहमानों को रात में भी जंगल में भेजा जाता है — चाहे उन्हें टाइगर ही क्यों न खा जाए।

एक व्यक्ति की शिकायत पर मंत्री और भड़क गए जिसने बताया कि उसे शादी का कार्ड देने के लिए मंदिर में जाने से रोक दिया गया, जबकि उसके बाद कई लोगों को पार्क में प्रवेश दिया गया। मंत्री ने इसी बात पर वनाधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई।

समर्थकों का भी फूटा गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप

मंत्री के धरने पर बैठने के बाद उनके समर्थकों ने भी वनाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ शाम 4 बजे आम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाता, दूसरी तरफ रात 8 बजे महंत के परिजनों के जन्मदिन पर 20-25 लोगों को अंदर भेज दिया जाता है।

पार्टी कार्यकर्ता का चालान बना विवाद का कारण

एक समर्थक ने कहा कि कुछ दिन पहले उसका ₹5000 का चालान काटा गया था, जबकि उसने बताया था कि वह भाजपा कार्यकर्ता है और मंत्री के साथ रहता है। इस बात पर भी किरोड़ी लाल मीणा नाराज़ हो गए और अधिकारी से पूछा — “क्या आप मुझे नहीं जानते?” काफी देर तक चले हंगामे और अधिकारियों की समझाइश के बाद अंततः मंत्री ने धरना समाप्त किया और समर्थकों के साथ रवाना हो गए।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर नेशनल पार्क में वन अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए धरना दिया।
  • मंत्री ने दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि शनिवार सुबह तक एक्शन नहीं हुआ तो वे पीछे नहीं हटेंगे।
  • उन्होंने VIP गाड़ियों को जंगल में रात में भेजे जाने और आम लोगों को मंदिर में प्रवेश से रोकने पर नाराजगी जताई।
  • मंत्री के धरने की खबर मिलते ही DFO सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की।
  • समर्थकों ने भी अधिकारियों पर भेदभाव और गलत चालान काटने जैसे आरोप लगाए। मंत्री ने फॉरेस्ट मिनिस्टर को कॉल कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
अन्य खबरें