Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजएशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी-ब्रिज आज खुलेगा: पम्बन ब्रिज से दोबारा...

एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी-ब्रिज आज खुलेगा: पम्बन ब्रिज से दोबारा जुड़ेंगे रामेश्वरम और मंडपम, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

तमिलनाडु के रामेश्वरम और मंडपम के बीच एक बार फिर रेल कनेक्टिविटी बहाल होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज – नया पम्बन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल 2.08 किलोमीटर लंबा है और भारत की मुख्य भूमि को पम्बन द्वीप से जोड़ता है।

2019 में रखी गई थी नींव

पीएम मोदी ने ही नवंबर 2019 में इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। अब यह ब्रिज पूरी तरह तैयार है और डबल ट्रैक व हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टेनलेस स्टील से बना यह ब्रिज पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग से सुरक्षित है, जो इसे समुद्र के खारे पानी और जंग से बचाती है।

5 मिनट में उठ जाता है पुल

नए ब्रिज में 100 स्पैन शामिल हैं और इसका सबसे खास हिस्सा है इसका सेंटर लिफ्टिंग मैकेनिज्म, जो मात्र 5 मिनट में 22 मीटर तक ऊपर उठ सकता है। इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर आधारित इस ब्रिज को सिर्फ एक व्यक्ति ऑपरेट कर सकता है, जबकि पुराने कैंटिलीवर पुल को 14 लोग मैन्युअली ऑपरेट करते थे।

तेज हवाओं पर सिस्टम होगा ऑटोमैटिक रेड सिग्नल मोड में

यह ब्रिज हवा की गति को भी सेंसर करता है। यदि हवा की स्पीड 58 किमी प्रति घंटे से ज्यादा हो जाती है, तो यह सिस्टम अपने-आप बंद हो जाता है और रेड सिग्नल ऑन हो जाता है। इस दौरान ट्रेनें नहीं चलतीं। यह व्यवस्था खासतौर पर अक्टूबर से फरवरी के महीनों के लिए कारगर है, जब समुद्री हवाएं तेज चलती हैं।

रामनवमी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी का रामेश्वरम दौरा सांस्कृतिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उद्घाटन के बाद वे रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यही वह पवित्र भूमि है, जहां से रामायण काल में रामसेतु का निर्माण शुरू हुआ था।

मैकेनिज्म जो बनाता है ब्रिज को मजबूत और सुरक्षित

ब्रिज का लिफ्टिंग सिस्टम काउंटर-वेट्स और शिव्स (विशाल पहिए) के संतुलन पर आधारित है। जब ब्रिज ऊपर उठता है, तो दोनों को संतुलन मिलता है। जब ब्रिज नीचे आता है, तो काउंटर-वेट्स उसका भार संभालते हैं। यही तकनीक ब्रिज को अधिक भार वहन करने योग्य और सुरक्षित बनाती है।

PM करेंगे ₹8300 करोड़ के अन्य प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

पम्बन ब्रिज के साथ ही पीएम मोदी राज्य में ₹8300 करोड़ से अधिक लागत के अन्य रेल और सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटित होगा, जो रामेश्वरम (पम्बन द्वीप) को तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ेगा।
  • ब्रिज की लंबाई 2.08 किलोमीटर है और यह पूरी तरह डबल ट्रैक व हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे भविष्य की रेल सेवाएं सुगम होंगी।
  • ब्रिज का सेंटर स्पैन 5 मिनट में 22 मीटर तक ऊपर उठ सकता है, जिससे समुद्री जहाज आसानी से निकल सकें। यह इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर आधारित है।
  • प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन के बाद रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे, जहां से रामायणकालीन रामसेतु की शुरुआत मानी जाती है।
  • ₹8300 करोड़ से अधिक की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अन्य खबरें