Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजउज्जैन के पास बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन रोकी गई; यात्रियों...

उज्जैन के पास बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन रोकी गई; यात्रियों ने खुद बुझाई आग

रविवार शाम उज्जैन के पास तराना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन के जनरेटर कोच (SLR) में अचानक आग लग गई। जैसे ही धुआं उठा, यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। ट्रेन तत्काल तराना रोड स्टेशन के पास रोकी गई और लोगों ने मिलकर स्थिति को संभालने की कोशिश शुरू कर दी।

कोच के कांच तोड़कर बुझाई आग

घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग आग बुझाने के लिए कोच के कांच तोड़ते और अंदर पानी डालते नजर आ रहे हैं। रेलवे कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मिलकर आग को काबू में लाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

काली सिंध नदी के ब्रिज पर था ट्रेन का लोकेशन

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जब आग लगी, तब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के गांवों तक पहुंची, कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग दिया।

ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार, ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन के पास पावर कोच में आग लगी, जिसके तुरंत बाद ट्रेन को रोका गया। बाद में उज्जैन रेलवे स्टेशन से नया पावर कोच मंगवाया गया और ट्रेन को शाम 6:32 बजे भोपाल की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि इस हादसे के चलते किसी अन्य ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।

अन्य खबरें