Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeसिने स्क्रीन'रेड 2' का ट्रेलर तहलका मचा रहा है: अजय देवगन की एंट्री,...

‘रेड 2’ का ट्रेलर तहलका मचा रहा है: अजय देवगन की एंट्री, रितेश देशमुख पर छापेमारी, होगा पाई-पाई का हिसाब!

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Raid 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार कहानी और भी ज्यादा तीखी, संवाद और भी धारदार और किरदारों के बीच टकराव पहले से कहीं ज्यादा दमदार नजर आ रहा है। अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में लौटे हैं, लेकिन इस बार उनके सामने रितेश देशमुख जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो एक ताकतवर नेता दादाभाई के किरदार में हैं।

Raid 2′ Trailer: एक्शन, डायलॉग और पॉलिटिक्स का तगड़ा डोज

‘Raid 2’ 2018 में आई फिल्म ‘Raid’ का सीक्वल है, जिसे एक सच्ची घटना पर आधारित बताया गया था। पिछली बार अजय देवगन ने सौरभ शुक्ला के घर रेड मारी थी, वहीं इस बार मुकाबला है रितेश देशमुख से, जो अपने पॉवर और पॉलिटिकल बैकिंग से सबूतों को छिपाने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक जबरदस्त डायलॉग से –
“दरवाजा खोलो, दादा मनोहर भाई के नाम पर वारंट है।”
जिस पर अंदर से आता है जवाब –
“अंदर ये शस्त्रधारी देख रहे हो?”
अजय का जवाब – “बाहर खड़े सरकारी कर्मचारी देख रहे हो!”
इस डायलॉग से ही फिल्म के टोन और टेंशन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

रितेश बनाम अजय: फिल्म में टकराव का केंद्र

फिल्म का ट्रेलर बताता है कि इस बार छापेमारी आसान नहीं होगी। अजय देवगन की टीम लगातार कोशिश करती है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता। बावजूद इसके वे पीछे नहीं हटते। रितेश देशमुख का किरदार बेहद शातिर दिखाया गया है। एक सीन में रितेश कहते हैं –
“अच्छे नेता हाथ काले नहीं करते।”
तो जवाब में अजय कहते हैं –
“किसने कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।”
फिल्म के ये डायलॉग न केवल चर्चा में हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

‘Raid’ का सक्सेस और सीक्वल से उम्मीदें

पहली ‘Raid’ फिल्म ने 2018 में 153 करोड़ की कमाई की थी और अजय देवगन की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब जब ‘Raid 2’ में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर, अमित सियाल जैसे मजबूत कलाकारों को जोड़ा गया है, तो उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म का निर्देशन इस बार भी राजकुमार गुप्ता ही कर रहे हैं।

स्पेशल सॉन्ग में तमन्ना की झलक

ट्रेलर के अंत में तमन्ना भाटिया की एक झलक देखने को मिली, जिससे साफ है कि फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग भी होगा जो दर्शकों को थियेटर तक खींच सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. अजय देवगन एक बार फिर IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में दमदार वापसी कर रहे हैं।
  2. रितेश देशमुख इस बार विलेन के रूप में एक पॉवरफुल नेता दादाभाई का किरदार निभा रहे हैं।
  3. ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉगबाज़ी और तीखा टकराव दिखाया गया है जो फिल्म को और दिलचस्प बनाता है।
  4. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने पहली रेड भी डायरेक्ट की थी।
  5. फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें तमन्ना भाटिया का स्पेशल सॉन्ग भी शामिल है।
अन्य खबरें