Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeदेश26/11 के दोषी तहव्वुर राणा की भारत वापसी: देश में कदम रखते...

26/11 के दोषी तहव्वुर राणा की भारत वापसी: देश में कदम रखते ही होगी NIA की गिरफ्तारी, दिल्ली में चलेगा केस

6/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बुधवार शाम 7:10 बजे अमेरिका से एक विशेष विमान ने उड़ान भरी, जिसमें राणा के साथ भारतीय अधिकारी मौजूद हैं। इस प्रत्यर्पण से भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत पहुंचते ही होगी गिरफ्तारी

जैसे ही तहव्वुर राणा भारतीय धरती पर कदम रखेगा, उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लेगी। यह गिरफ्तारी 2008 के 26/11 आतंकी हमले के सिलसिले में होगी, जिसमें राणा की संलिप्तता के साक्ष्य पहले से ही भारतीय एजेंसियों के पास हैं। राणा का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से बताया गया है।

केस ट्रांसफर हुआ दिल्ली NIA मुख्यालय

NIA ने इस मामले को अब मुंबई से दिल्ली स्थानांतरित करा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर कानून मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस ट्रांसफर को अंतिम रूप दिया गया। अब केस की आगे की सुनवाई और जांच दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय से संचालित होगी। इससे केस की निगरानी केंद्रीय स्तर पर और बेहतर तरीके से हो सकेगी।

प्रारंभिक पूछताछ दिल्ली में होगी

राणा के भारत पहुंचते ही उसे NIA की हिरासत में रखा जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद राणा को या तो दिल्ली या मुंबई की किसी विशेष सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, राणा से कई संवेदनशील मुद्दों पर गहन पूछताछ की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान के समर्थन और आतंक की फंडिंग जैसे विषय शामिल हो सकते हैं।

अमित शाह से मिले NSA डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर

तहव्वुर राणा के भारत आने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई. इसमें तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और उससे जुड़े रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई.

पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव की आशंका

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से एक बार फिर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ सकता है। राणा की ISI और लश्कर-ए-तैयबा से नजदीकियों की बात पहले भी सामने आ चुकी है। ऐसे में भारत इस घटनाक्रम को वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने वाले चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. तहव्वुर राणा को लाने वाला विमान अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो चुका है।
  2. भारत पहुंचते ही NIA करेगी औपचारिक गिरफ्तारी।
  3. केस को मुंबई से दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया।
  4. पूछताछ के बाद राणा को विशेष सुरक्षा जेल में भेजा जाएगा।
  5. पाकिस्तान पर ISI और लश्कर से राणा के संबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने की संभावना।
अन्य खबरें